ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - Crime in Dungarpur

सागवाड़ा थाना पुलिस ने 23 दिन पहले एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर न्यूज  क्राइम इन डूंगरपुर  पत्नी की हत्या  पत्नी की गला दबाकर हत्या  Wife strangled to death  Wife murder  Crime in Dungarpur  Dungarpur News
पत्नी की गला घोंटकर हत्या
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:17 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने 23 दिन पहले एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी.

सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया, पिछले महीने 28 अप्रैल को जेठाना निवासी जानी पाटीदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. परिजन इसे आत्महत्या करना बता रहे थे, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले में आशंका होने पर जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और हत्या का शक मृतका जानी के पति महेश पाटीदार पर गया, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महेश ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया, पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति महेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से आरोपी पति उसकी पत्नी की मौत को आत्महत्या बताते हुए पुलिस को गुमराह कर रहा था. हत्या में कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी महेश पाटीदार को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने 23 दिन पहले एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी.

सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया, पिछले महीने 28 अप्रैल को जेठाना निवासी जानी पाटीदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. परिजन इसे आत्महत्या करना बता रहे थे, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले में आशंका होने पर जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और हत्या का शक मृतका जानी के पति महेश पाटीदार पर गया, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महेश ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया, पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति महेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से आरोपी पति उसकी पत्नी की मौत को आत्महत्या बताते हुए पुलिस को गुमराह कर रहा था. हत्या में कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी महेश पाटीदार को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.