डूंगरपुर. जिले में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. होली के इस उल्लास और उमंग में देशी-विदेशी पर्यटक भी पीछे नहीं रहे. पर्यटकों ने भी एक-दूसरे का रंग लगाकर पूरे उत्साह के साथ होली खेली.
बता दें, कि जिला मुख्यालय सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम मची है. लोग से सुबह से ही होली के रंग में रंगकर ढोल-कुंडी की थाप पर होली के गीतों पर झूम रहे है. आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी सभी होली की मस्ती में चूर है. लोग टोलियों में एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाकर होली खेल रहे है और होली की शुभकामनाएं दे रहे है.
पढ़ेंः बांसवाड़ा के घाटोल में खेली गई लठमार होली, सिर में चोट लगने से एक घायल
इधर, नगरपरिषद सभापति के निवास पर भी होली की धूम रही. बाहर से आए लोक कलाकारों और शहरवासियो ने होली की गानों पर जमकर झूमे और ठुमके लगाए. इधर, होली का मजा लेने में विदेशी सैलानी भी पीछे नहीं रहे. जिले में देशी-विदेशी सैलानियों ने पुराने शहर में होली खेलने का आनंद उठाया.
विदेशी सैलानियों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाते हुए लुत्फ उठाया. वहीं होली को लेकर जिलेभर में ढूंढ़ोत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. सालभर में जिन घरों में नवजात बच्चों का जन्म हुआ है उनका ढूंढ़ोत्सव किया गया.