डूंगरपुर. नगर परिषद की ओर से ढाई साल पहले शुरू की गई निशुल्क कराटे और योग क्लासेस से मिली ट्रेनिंग का हिमोली और लाक्षी सदुपयोग कर रही है. दोनों बेटियां अपने परिवार के साथ ही अन्य लोगों को भी योग के बारे में सीखा रही है, ताकि परिवार और अन्य लोग भी इस महामारी से बच सके.
शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी हिमोली पंवार और लाक्षी दर्जी कोरोना काल में अपनी इस कला का उपयोग अपने परिवार जनों को स्वस्थ्य रखने के लिए कर रही है. रोज सुबह घर की छत पर अपने परिजनों को योग सिखाकर हिमोली और लाक्षी उन्हें कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार कर रही है. दरअसल हिमोली और लाक्षी ने योग गुरु विपिन सिंह से कराटे ओर योग की ट्रेनिंग ली है.
वर्तमान में कई परिवार कोरोना संक्रमण से प्रभावित है और अपनों को बचाने के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे है. पिछले दिनों ऑनलाइन योग क्लास के दौरान योग गुरु विपिन सिंह ने कोरोना संक्रमण से लड़ने में योग की महत्ता बताते हुए योग की विशेष क्रियाएं सिखाई.
पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
हिमोली और लाक्षी ने सोचा कि क्यों न इन योग क्रियाओं को परिवार जनों को भी सिखाया जाएं. घर की बेटी के निवेदन पर परिवारजन मान गए और घर की छत पर शुरू हो गई योग क्लास. अब हिमोली और लाक्षी अपने परिजनों को निरोगी रखने के लिए रोज सुबह योग क्रियाए सीखा रही है. बता दें कि नगर परिषद की निशुल्क क्लासेस से कराटे की ट्रेनिंग लेकर हिमोली पंवार ओर लाक्षी दर्जी ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल जीते हैं.