डूंगरपुर. जिले में सोमवार दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा. तेज बारिश से नदी-नाले, तालाब एक बार फिर उफान पर बहने लगे हैं. वहीं रातभर झमाझम बारिश का दौर चला. जिसके बाद मंगलवार सुबह में भी आसमान में घनघोर काली घटाओं के साथ ही बारिश का दौर भी जारी रहा. जिससे जिले में कई जगहों पर पानी भर गया और लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया.
वहीं शहर में कई कॉलोनियों में पानी भर गया. साथ ही जिले की कई प्रमुख और ग्रामीण सड़कों पर पानी आ जाने के कारण रास्ते बंद हो गए है. जिससे आवाजाही बंद हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, सुबह 8 बजे बाद बारिश का दौर थमा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे.
ये पढें: राजस्थान में मानसून ने सितंबर में ढहाया सितम, अक्टूबर में बन गया आफत, अब 4 शहरों में रेड अलर्ट
कलेक्टर ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश
जिले में भारी बारिश के चलते रास्ते अवरुद्ध होने और बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी कक्षाओं में छुट्टी कर दी गई है.
ये पढें: डूंगरपुर में मूसलाधार बारिश का दौरा जारी
आंकड़ों में जाने कहां हुई कितनी बारिश...
जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक बारिश हुई है. इन जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
- देवल में 135 एमएम
- डूंगरपुर में 70 एमएम
- कनबा में 51 एमएम
- सागवाड़ा में 107 एमएम
- गलियाकोट में 71 एमएम
- धम्बोला में 45 एमएम
- वेंजा में 92 एमएम
- चिखली में 15 एमएम
- आसपुर में 102 एमएम
- गणेशपुर में 97 एमएम
- साबला में 80 एमएम
- निठाउवा में 103 एमएम