ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पोते को बचाने गए दादा की भंवरों के काटने से मौत, 4 लोग घायल - हिंदी न्यूज़

डूंगरपुर के कुआं थाना क्षेत्र के खार गांव में पोते को भंवरों से बचाने गए बुजुर्ग दादा पर ही भंवरों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान कुल 4 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर दरियाटी चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

dungarpur news, भंवरों का हमला, death by biting bumblebee
डूंगरपुर में भंवरों के काटने से मौत का मामला
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 11:53 AM IST

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र के मालाखेड़ा ग्राम पंचायत के खार गांव में पोते को भंवरों से बचाने गए बुजुर्ग दादा पर ही भंवरों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल हैं. भंवरों के हमले के दौरान कुल 4 लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: अलवर: एक दिवसीय रोजगार मेले में पहुंचे करीब 1000 बेरोजगार युवा, 398 को ही मिल पाया रोजगार

जानकारी के अनुसार कुंआ थाना क्षेत्र के खार का रहने वाले जवला (पुत्र-धूला भगोरा, उम्र -75 वर्ष) घर के पास खलिहान में चने कि फसल साफ कर रहे थे. इस दौरान उनका पोता हीरालाल (पुत्र- राजू) घर से कुछ ही दूरी पर कजडी के पेड़ के पास खेल रहा था. यहां भंवरों का छत्ता था. उसी दौरान अचानक पोते के रोने की आवाज सुनकर जवला दौड़कर उसके पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि पोते हीरालाल पर भंवरों ने हमला कर दिया है और इस वजह से वो रो रहा है. पोते को बचाने दादा आगे बढ़े तो भंवरों के झूंड ने उन पर भी हमला कर दिया.

dungarpur news, भंवरों का हमला, death by biting bumblebee
डूंगरपुर में भंवरों के काटने से मौत का मामला

पढ़ें: MBBS के छात्र ने लिखा, 'सॉरी मम्मी-पापा और चाचू, मैं और नहीं जी सकता...' फिर कर लिया Suicide

इसके बाद जवला को बचाने के लिए उनके बेटे जीवा और उनकी पत्नी बसंती दौड़ पड़े. भंवरों को भगाने के लिए आग जलाई तो भंवरों ने उन्हें भी कांटा. रामू (पत्नी-गौतम) को भी कांटा, जिससे वो घायल हो गई. वहीं, बुजुर्ग जवला की भंवरों के कांटने से मोके पर ही मौत हो गई. सूचना पर दरियाटी चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र के मालाखेड़ा ग्राम पंचायत के खार गांव में पोते को भंवरों से बचाने गए बुजुर्ग दादा पर ही भंवरों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल हैं. भंवरों के हमले के दौरान कुल 4 लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: अलवर: एक दिवसीय रोजगार मेले में पहुंचे करीब 1000 बेरोजगार युवा, 398 को ही मिल पाया रोजगार

जानकारी के अनुसार कुंआ थाना क्षेत्र के खार का रहने वाले जवला (पुत्र-धूला भगोरा, उम्र -75 वर्ष) घर के पास खलिहान में चने कि फसल साफ कर रहे थे. इस दौरान उनका पोता हीरालाल (पुत्र- राजू) घर से कुछ ही दूरी पर कजडी के पेड़ के पास खेल रहा था. यहां भंवरों का छत्ता था. उसी दौरान अचानक पोते के रोने की आवाज सुनकर जवला दौड़कर उसके पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि पोते हीरालाल पर भंवरों ने हमला कर दिया है और इस वजह से वो रो रहा है. पोते को बचाने दादा आगे बढ़े तो भंवरों के झूंड ने उन पर भी हमला कर दिया.

dungarpur news, भंवरों का हमला, death by biting bumblebee
डूंगरपुर में भंवरों के काटने से मौत का मामला

पढ़ें: MBBS के छात्र ने लिखा, 'सॉरी मम्मी-पापा और चाचू, मैं और नहीं जी सकता...' फिर कर लिया Suicide

इसके बाद जवला को बचाने के लिए उनके बेटे जीवा और उनकी पत्नी बसंती दौड़ पड़े. भंवरों को भगाने के लिए आग जलाई तो भंवरों ने उन्हें भी कांटा. रामू (पत्नी-गौतम) को भी कांटा, जिससे वो घायल हो गई. वहीं, बुजुर्ग जवला की भंवरों के कांटने से मोके पर ही मौत हो गई. सूचना पर दरियाटी चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.