ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

डूंगरपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी मोड़ पर गुरुवार को सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, एक शिक्षिका जो स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी. इसी दरमियान वहां से गुजर रहे बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी और शिक्षिका की मौत हो गई.

हादसे में टीचर की मौत  स्कूटी सवार शिक्षिका  कोतवाली थाना क्षेत्र डूंगरपुर  डूंगरपुर में बोरी मोड़  dungarpur news  road accident  teacher died in an accident  scooty rider  kotwali police station area dungarpur
सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 8:47 PM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी मोड़ पर एक बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई. घटना के बाद माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया.

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

पुलिस के मुताबिक शहर के अशोक नगर निवासी पिंकी मेघवाल, जो विकास नगर गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. वह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह स्कूल गई थी और वह दोपहर के समय वापस स्कूटी लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान बोरी मोड़ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने शिक्षिका की स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका पिंकी मेघवाल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः मोर को बचाने के प्रयास में दीवार से टकराकर पलटी अनियंत्रित कैंपर, 5 घायल

घटना के तुरंत बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना पर परिजन भी मुर्दाघर पहुंच गए. परिजनों ने बोलेरो चालक को पकड़ने की मांग रखी, जिस पर पुलिस ने जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी मोड़ पर एक बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई. घटना के बाद माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया.

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

पुलिस के मुताबिक शहर के अशोक नगर निवासी पिंकी मेघवाल, जो विकास नगर गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. वह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह स्कूल गई थी और वह दोपहर के समय वापस स्कूटी लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान बोरी मोड़ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने शिक्षिका की स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका पिंकी मेघवाल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः मोर को बचाने के प्रयास में दीवार से टकराकर पलटी अनियंत्रित कैंपर, 5 घायल

घटना के तुरंत बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना पर परिजन भी मुर्दाघर पहुंच गए. परिजनों ने बोलेरो चालक को पकड़ने की मांग रखी, जिस पर पुलिस ने जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.