ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी, जानें पूरा मामला

डूंगरपुर में एक सब्जी बेचने वाली महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को 2 लाख रुपये रखने का लालच देकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.

Fraud with a woman in Dungarpur, सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी
सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:02 PM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एसबीपी कॉलेज के पास सब्जी बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला से ढाई तोला सोने के जेवरात ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को 2 लाख रुपये रखने का लालच देकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.

सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी

जानकारी के अनुसार लाली देवी पाटीदार उम्र 65 वर्ष निवासी धुवालिया शहर में सब्जी बेचने का काम करती है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह शास्त्री कॉलोनी रोड पर एसबीपी कॉलेज के पास सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी.

इसी दौरान दो युवक उसके पास आए, जिन्होंने उसके पास से पपीता खरीदा. इसके बाद दोनों बदमाशों ने उसे 2 लाख रुपये उसके पास रखने का झांसा दिया. इसके बाद बदमाशो ने रुपयों का एक पैकेट दिखाकर उसे देते हुए कहा कि वह भी अपने जेवर उतारकर उसी पैकेट में रख दे, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो.

इसके बाद बदमाशों ने वह पैकेट सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला को दिया और कुछ देर बाद वापस आकर अपने रुपए ले जाने की बात कहकर चले गए. काफी देर तक दोनों युवक वापस नहीं लोटे तो महिला ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें से उसके जेवरात गायब थे. वहीं पैकेट में रूपयों की कोरे खाली कागज रखे हुए थे. घटना के बाद बुजुर्ग महिला खुद को ठगा हुआ समझकर रोने लगी.

पढ़ें- Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. महिला ने बताया कि ठग उसके कानों के कर्णफूल, गले की डोडी और नाक काटा झांसा देकर ले गए है. पुलिस मामले में ठगों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एसबीपी कॉलेज के पास सब्जी बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला से ढाई तोला सोने के जेवरात ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को 2 लाख रुपये रखने का लालच देकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.

सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी

जानकारी के अनुसार लाली देवी पाटीदार उम्र 65 वर्ष निवासी धुवालिया शहर में सब्जी बेचने का काम करती है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह शास्त्री कॉलोनी रोड पर एसबीपी कॉलेज के पास सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी.

इसी दौरान दो युवक उसके पास आए, जिन्होंने उसके पास से पपीता खरीदा. इसके बाद दोनों बदमाशों ने उसे 2 लाख रुपये उसके पास रखने का झांसा दिया. इसके बाद बदमाशो ने रुपयों का एक पैकेट दिखाकर उसे देते हुए कहा कि वह भी अपने जेवर उतारकर उसी पैकेट में रख दे, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो.

इसके बाद बदमाशों ने वह पैकेट सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला को दिया और कुछ देर बाद वापस आकर अपने रुपए ले जाने की बात कहकर चले गए. काफी देर तक दोनों युवक वापस नहीं लोटे तो महिला ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें से उसके जेवरात गायब थे. वहीं पैकेट में रूपयों की कोरे खाली कागज रखे हुए थे. घटना के बाद बुजुर्ग महिला खुद को ठगा हुआ समझकर रोने लगी.

पढ़ें- Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. महिला ने बताया कि ठग उसके कानों के कर्णफूल, गले की डोडी और नाक काटा झांसा देकर ले गए है. पुलिस मामले में ठगों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.