डूंगरपुर. जन सुनवाई में ग्रामीणों ने राशन डीलर की मनमानी और समय पर राशन नहीं देने की शिकायत मंत्री से की. जिस पर मंत्री मीणा ने कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी को जांच करवाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जन सुनवाई में पूर्व प्रधान देवराम रोत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना में ठेकेदार की भी शिकायत की. देवराम ने ठेकेदार पर गरीब परिवारों से राशि वसूलने के साथ ही घटिया पोल लगाने का आरोप लगाया.
जिस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जन सुनवाई में पेयजल, सड़क और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई के बाद मंत्री रमेशचंद मीणा मीडिया से रूबरू हुए.
पढे़ं- आलोक रंजन बने डूंगरपुर के नए कलेक्टर...संभाला पदभार
मंत्री ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे है. इसके जरिए जनता की बात सुनी जा रही है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति किस प्रकार का व्यवहार है, उनकी क्या कार्यशैली है, इस पर भी नजर रखी जा रही है. इसका फीडबैक सीधा सरकार को भेजा जा रहा है. जरूरत होने पर मौके पर ही कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जनता क्या चाहती है और उसी के अनुरूप काम किया जाएगा. जिले में पिछले 1 साल से रिक्त चल रहे जिला रसद अधिकारी के पद को 30 सितंबर से पहले भर दिया जाएगा.