ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मकान में आग से 40 हजार की नगदी और जेवरात जलकर राख, परिवार बाल-बाल बचा - Dungarpur News

डूंगरपुर के घोडाकाड गांव में एक मकान में अचानक आग लगने से एक परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन घर में रखे रुपये, जेवर और हजारों का घरेलू सामान जलकर ख़ाक हो गया.

केलूपॉश मकान में आग, मकान में आग, डूंगरपुर न्यूज, घोडाकाड गांव का मामला, Keluposh house fire, House on fire, Dungarpur News, Ghodakad village case
केलूपोश मकान में आग
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:31 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र की माडा पंचायत के घोडाकाड गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. इस आग में एक परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन आग लगने के कारण घर में रखे रुपये, जेवर और हजारों का घरेलू सामान जलकर ख़ाक हो गया.

केलूपॉश मकान में आग, मकान में आग, डूंगरपुर न्यूज, घोडाकाड गांव का मामला, Keluposh house fire, House on fire, Dungarpur News, Ghodakad village case
केलूपोश मकान में आग

ये भी पढ़ें - महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने का मामला...BJP सांसद ने मांगी माफी, सुनिये क्या कहा

रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार घोडाकाड गांव निवासी अर्जुन बरंडा अपने घर पर बीती रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोया हुआ था. उसी दरम्यान अचानक केलूपोश मकान में आग लग गई. आग लगते ही अर्जुन अपने परिवार को लेकर घर से बाहर निकल गया, जिससे वे लोग आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. जिसके बाद आग की लपटें उठते देख गांव के लोगों ने बर्तनों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया.

मकान में आग लगने की सूचना के बाद डूंगरपुर नगर परिषद से दमकल वाहन मौके पर पंहुचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग के कारण मे रखी हुई 40 हजार की नगदी, एक तोले सोने के आभूषण, 50 तोला चांदी के आभूषण और हजारों रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. साथ ही घटना की सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस, सरपंच और पटवारी मौके पर पहुंचे और जानकारी लेते हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की. सूचना के अनुसार मकान में आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र की माडा पंचायत के घोडाकाड गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. इस आग में एक परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन आग लगने के कारण घर में रखे रुपये, जेवर और हजारों का घरेलू सामान जलकर ख़ाक हो गया.

केलूपॉश मकान में आग, मकान में आग, डूंगरपुर न्यूज, घोडाकाड गांव का मामला, Keluposh house fire, House on fire, Dungarpur News, Ghodakad village case
केलूपोश मकान में आग

ये भी पढ़ें - महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने का मामला...BJP सांसद ने मांगी माफी, सुनिये क्या कहा

रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार घोडाकाड गांव निवासी अर्जुन बरंडा अपने घर पर बीती रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोया हुआ था. उसी दरम्यान अचानक केलूपोश मकान में आग लग गई. आग लगते ही अर्जुन अपने परिवार को लेकर घर से बाहर निकल गया, जिससे वे लोग आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. जिसके बाद आग की लपटें उठते देख गांव के लोगों ने बर्तनों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया.

मकान में आग लगने की सूचना के बाद डूंगरपुर नगर परिषद से दमकल वाहन मौके पर पंहुचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग के कारण मे रखी हुई 40 हजार की नगदी, एक तोले सोने के आभूषण, 50 तोला चांदी के आभूषण और हजारों रूपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. साथ ही घटना की सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस, सरपंच और पटवारी मौके पर पहुंचे और जानकारी लेते हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की. सूचना के अनुसार मकान में आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.