डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना अंतर्गत मेवाड़ा पुलिस चौकी में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. अंग्रेजो के जमाने में बनी इस चौकी में आग के चलते 2 बाइक, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
रामसागड़ा थाना अधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि बीती रात मेवाड़ा पुलिस चौकी का जाप्ता गश्त के लिए चौकी से बाहर निकला था. वहीं आधी रात करीब 12 बजे अचानक केलुपोश पुलिस चौकी में आग लग गई. आग की लपटें जोर-जोर से उठने लगी. इसे देख मेवाड़ा गांव के लोग दौड़कर पंहुचे और आग बुझाने का प्रयास किया.
इस दौरान चौकी के कई कवेलू भी फूट गए. आग के चलते चौकी का केलुपोश भवन जलकर खाक हो गया, तो वहीं चौकी में खड़ी दो बाइक, फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
पढ़ें- कोटा: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाते समय फायरमैन झुलसा
आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. आपको बता दें कि मेवाड़ा पुलिस चौकी राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर पर है और यह चौकी अंग्रेजों के जमाने के समय की बनी हुई है, जिस कारण यह चौकी आज तक केलुपोश ही है.