डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में खेत में काम करने के दौरान एक किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग कुएं पर इकट्ठे हो गए. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार शिशोद निवासी 40 वर्षीय किसान कालू हड़ात शनिवार को खेतों में गया था. लग कुएं के पास लगी पानी की मोटर चेक कर रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में गिर पड़ा.
हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत कुएं के पास पहुंचे, ग्रामीणों ने कुएं में उतर कर कालू को संभाला और काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: सीकर में घर की छत से चोरी हुए 140 कबूतर....पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदात
बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मृतक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.