ETV Bharat / state

पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा विस्फोटक: खेमारू के पास पिकअप गाड़ी से पकड़ा 54 कार्टून विस्फोटक - Pickup carrying mining material seized dungarpur

डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. जिसका इस्तेमाल अवैध माइनिंग के किया जाना था. फिलहाल पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

डूंगरपुर में विस्फोटक से भरा पिकअप जब्त
डूंगरपुर में विस्फोटक से भरा पिकअप जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:02 PM IST

सदर थानाधिकारी प्रभुलाल

डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने खेमारू की पहाड़ियों से अवैध विस्फोटक भरी एक बंद बॉडी पिकअप पकड़ी है. पिकअप से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है. जिसे 54 कार्टून के अंदर छिपाकर रखा गया था. जिसका इस्तेमाल अवैध माइनिंग में किया जाना था. फिलहाल पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इसका उद्देश्य अवैध माइनिंग के अलावा कुछ और तो नहीं था.

सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि शनिवार रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की खेमारू की पहाड़ियों पर एक माइंस के पास अवैध विस्फोटक ले जाया जा रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. माइंस के पास ही पहाड़ियों में रात के अंधेरे में एक बंद बॉडी पिकअप खड़ी थी. पिकअप ड्राइवर प्रेम उसके पिता का नाम कालू है और वह हरमोर सल्लाड़ा थाना सराड़ा सलूंबर का निवासी है. जब पुलिस से उससे (प्रेम) से पूछताछ की. तब वह घबरा गया. जिसके बाद पुलिस की शंका बलवती हो गई. फिर पुलिस ने बंद बॉडी पिकअप की तलाशी ली तो उसमें से अवैध विस्फोटक भरा हुआ 54 कार्टून मिला.

पढ़ें अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़, हजारों कार्टन में मिला करोड़ों का विस्फोटक

पिकअप में रखे कार्टूनों में जिलेटिन की छड़ें और एक कार्टून में वायरिंग भरी हुई मिली है. विस्फोटक सामग्री को लेकर ड्राइवर के पास कोई कागजात नहीं मिले. इस पर पुलिस ने विस्फोटक के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर प्रेम हरमोर को डिटेन कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि विस्फोटक को अवैध माइनिंग में इस्तेमाल को लेकर जांच की जा रही है. वहीं इसको लेकर खनन विभाग को भी रिपोर्ट दी गई है. जिस पर खनन विभाग जांच करेगा.

पढ़ें उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी

सदर थानाधिकारी प्रभुलाल

डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने खेमारू की पहाड़ियों से अवैध विस्फोटक भरी एक बंद बॉडी पिकअप पकड़ी है. पिकअप से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है. जिसे 54 कार्टून के अंदर छिपाकर रखा गया था. जिसका इस्तेमाल अवैध माइनिंग में किया जाना था. फिलहाल पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इसका उद्देश्य अवैध माइनिंग के अलावा कुछ और तो नहीं था.

सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि शनिवार रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की खेमारू की पहाड़ियों पर एक माइंस के पास अवैध विस्फोटक ले जाया जा रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. माइंस के पास ही पहाड़ियों में रात के अंधेरे में एक बंद बॉडी पिकअप खड़ी थी. पिकअप ड्राइवर प्रेम उसके पिता का नाम कालू है और वह हरमोर सल्लाड़ा थाना सराड़ा सलूंबर का निवासी है. जब पुलिस से उससे (प्रेम) से पूछताछ की. तब वह घबरा गया. जिसके बाद पुलिस की शंका बलवती हो गई. फिर पुलिस ने बंद बॉडी पिकअप की तलाशी ली तो उसमें से अवैध विस्फोटक भरा हुआ 54 कार्टून मिला.

पढ़ें अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़, हजारों कार्टन में मिला करोड़ों का विस्फोटक

पिकअप में रखे कार्टूनों में जिलेटिन की छड़ें और एक कार्टून में वायरिंग भरी हुई मिली है. विस्फोटक सामग्री को लेकर ड्राइवर के पास कोई कागजात नहीं मिले. इस पर पुलिस ने विस्फोटक के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर प्रेम हरमोर को डिटेन कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि विस्फोटक को अवैध माइनिंग में इस्तेमाल को लेकर जांच की जा रही है. वहीं इसको लेकर खनन विभाग को भी रिपोर्ट दी गई है. जिस पर खनन विभाग जांच करेगा.

पढ़ें उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.