ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बोहरावाड़ी में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वालों की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही एंट्री

कोरोना केस में एकबार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके बाद डूंगरपुर जिला प्रशासन ने सचेत होते हुए बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही बाहरी राज्यों से आनेवालों के लिए जिले में बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

Bohrawadi in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज
बोहरावाड़ी में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:02 PM IST

डूंगरपुर. जिले में एक बाए फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सागवाड़ा के बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. इसके बाद ही यात्रियों को जिले में प्रवेश दिया जाएगा.

बोहरावाड़ी में RTPCR निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही इंट्री

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद डूंगरपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई थी लेकिन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले के सागवाड़ा कस्बे कब बोहरावाड़ी, भोईवाड़ा इलाके में पिछले एक सप्ताह में 50 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इसके बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन की ओर से कल से ही बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और केवल आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है. चिकित्सा विभाग सागवाड़ा में सर्वे में जुटा है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में फिसड्डी सरकारी महकमें, सरकारी विभागों का 5.29 करोड़ का बिजली बिल बकाया, वसूली में जुटा निगम

वहीं कोरोना के बढ़ते केस के कारण जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल और कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे पूर्व कोरोना जांच अनिवार्य है. यात्री की ओर से RTPCR निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही यात्रा और प्रवेश कर पाएंगे.

कलेक्टर ने इसे लेकर सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जिला परिवहन अधिकारी डूंगरपुर एवं मुख्य प्रबन्धक रोडवेज को महाराष्ट्र, केरल व अन्य प्रभावित राज्यों से बसों, ट्रैवल्स एवं सड़क मार्ग के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता के निर्देश दिए हैं.

डूंगरपुर. जिले में एक बाए फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सागवाड़ा के बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. इसके बाद ही यात्रियों को जिले में प्रवेश दिया जाएगा.

बोहरावाड़ी में RTPCR निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही इंट्री

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद डूंगरपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई थी लेकिन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले के सागवाड़ा कस्बे कब बोहरावाड़ी, भोईवाड़ा इलाके में पिछले एक सप्ताह में 50 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इसके बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन की ओर से कल से ही बोहरावाड़ी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और केवल आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है. चिकित्सा विभाग सागवाड़ा में सर्वे में जुटा है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में फिसड्डी सरकारी महकमें, सरकारी विभागों का 5.29 करोड़ का बिजली बिल बकाया, वसूली में जुटा निगम

वहीं कोरोना के बढ़ते केस के कारण जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल और कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे पूर्व कोरोना जांच अनिवार्य है. यात्री की ओर से RTPCR निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही यात्रा और प्रवेश कर पाएंगे.

कलेक्टर ने इसे लेकर सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जिला परिवहन अधिकारी डूंगरपुर एवं मुख्य प्रबन्धक रोडवेज को महाराष्ट्र, केरल व अन्य प्रभावित राज्यों से बसों, ट्रैवल्स एवं सड़क मार्ग के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.