आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ में गातोड धाम मंदिर के पीछे स्थित नेडा तालाब में एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को रामगढ़ पीएचसी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राहगीरों ने तालाब में तैरते शव को देखा, सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंचे गणेशपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मय जाप्ता ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया. इसके बाद मृतक की पहचान रामगढ़ निवासी प्रेमा पुत्र हुका खराड़ी के रूप में हुई. पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंः डूंगरपुर : किसानों को मानसून का इंतजार, तालाब व बांध सूखने के कगार पर
डूंगरपुर : तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत...
डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बुधवार को तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी. तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे. बच्चे तालाब में नहा रही भैसों को निकालने के लिए तालाब में उतरे और गहरे पानी तक चले गए.
जानकारी के अनुसार बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आए और बच्चों को पानी से निकालकर रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, 3 बच्चों के मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए थे.
पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक VAT वसूल रही राजस्थान सरकार, थोड़ी सी स्टडी करें खाचरियावास : सराफ
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया था. वहीं अधिकारियों ने बताया कि मृत तीनों बच्चे गरीब परिवार से हैं, इस कारण उनके परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किया जाएगा.