ETV Bharat / state

Dungarpur Viral Audio : 'हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है...मेरे बच्चों का ख्याल रखना'...जानिए क्या है पूरा माजरा

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भीलूडा गांव में उधार दिए सोने के जेवरात और 13 लाख रुपए का कैश नहीं लौटाने से परेशान एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले का महिला का एक ऑडियो भी सामने (Dungarpur Viral Audio) आया है, जिसमें महिला जहर खाने की वजह बता रही है. इधर ऑडियो सामने आने के बाद परिजनों ने सागवाड़ा थाने पर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Dungarpur Women Suicide Case
डूंगरपुर में महिला ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:59 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उधार दिए सोने के जेवरात और लाखों रुपये कैश नहीं लौटाने से परेशान एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर (Dungarpur Women Suicide Case) आत्महत्या कर ली. जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भीलूडा निवासी 37 वर्षीय रीना पंचाल ने कल रविवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद रीना की तबियत बिगड़ गई थी. तबियत बिगड़ने पर परिजन रीना को गंभीर हालत में लेकर सागवाड़ा पहुंचे थे और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था.

लेकिन रात को रीना की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस सागवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया था. इधर रीना के आत्महत्या के बाद उसका एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने के कारणों को बताया है. रीना पंचाल निवासी भीलूड़ा ऑडियो में अपने पति दीपक पंचाल को बोलते हुए कहती है कि हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है.

परिजनों ने क्या कहा, सुनिए...

पुष्पा पंचाल ने मेरे 14 तोला सोने के जेवरात और 8 लाख रुपये कैश ले लिए हैं और वापस नहीं दे रही है. रोशनी पंचाल ने 2 सोने की चैन व 5 लाख रुपए कैश ले लिए हैं. वह रुपए और कैश भी वापस नहीं दे रही है. इसलिए मैंने जहर खाकर खा लिया है. मेरे बच्चों का ख्याल रखना. 37 सेकंड के इस ऑडियो में जहर खाने की वजह उधार दिए 13 लाख रुपये, 14 तोला सोने के जेवरात और 2 सोने की चैन वापस नहीं देना बताया है.
इधर ऑडियो सामने आने के बाद परिजन व गांव के लोग (Ruckus After Women Death in Dungarpur) सागवाड़ा थाने पहुंचे और थाने पर हंगामा खड़ा कर दिया.

पढ़ें : Firing in Jodhpur : माता का थान इलाके में हुई फायरिंग, एक बदमाश पकड़ा...जानिए पूरा मामला

वहीं, जिन-जिन लोगों का नाम मृतका ने ऑडियो में लिए हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग की. ननद ईश्वरी पंचाल, बड़ी बेटी कनिका पंचाल ने कहा कि रीना ने पुष्पा पंचाल व रोशनी पंचाल समेत उनके परिवार के लोगों की वजह से जहर खाकर मौत हो गई. इनके नाम सामने हैं, फिर भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है. लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी की. डीएसपी नरपतसिह ने लोगों से समझाइश करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

इधर कुवैत से लौटे मृतका के पति दीपक पंचाल ने मृतका रीना से उधार पैसे व गहने लेने वाले पुष्पा देवी पंचाल, उसके पति अमृतलाल पंचाल निवासी ठाकरडा, सागवाड़ा निवासी रोशनी पंचाल, डायालाल पंचाल के खिलाफ जहर खाने को मजबूर करने की रिपोर्ट सागवाड़ा थाने में दी है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उधार दिए सोने के जेवरात और लाखों रुपये कैश नहीं लौटाने से परेशान एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर (Dungarpur Women Suicide Case) आत्महत्या कर ली. जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भीलूडा निवासी 37 वर्षीय रीना पंचाल ने कल रविवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद रीना की तबियत बिगड़ गई थी. तबियत बिगड़ने पर परिजन रीना को गंभीर हालत में लेकर सागवाड़ा पहुंचे थे और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था.

लेकिन रात को रीना की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस सागवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया था. इधर रीना के आत्महत्या के बाद उसका एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने के कारणों को बताया है. रीना पंचाल निवासी भीलूड़ा ऑडियो में अपने पति दीपक पंचाल को बोलते हुए कहती है कि हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है.

परिजनों ने क्या कहा, सुनिए...

पुष्पा पंचाल ने मेरे 14 तोला सोने के जेवरात और 8 लाख रुपये कैश ले लिए हैं और वापस नहीं दे रही है. रोशनी पंचाल ने 2 सोने की चैन व 5 लाख रुपए कैश ले लिए हैं. वह रुपए और कैश भी वापस नहीं दे रही है. इसलिए मैंने जहर खाकर खा लिया है. मेरे बच्चों का ख्याल रखना. 37 सेकंड के इस ऑडियो में जहर खाने की वजह उधार दिए 13 लाख रुपये, 14 तोला सोने के जेवरात और 2 सोने की चैन वापस नहीं देना बताया है.
इधर ऑडियो सामने आने के बाद परिजन व गांव के लोग (Ruckus After Women Death in Dungarpur) सागवाड़ा थाने पहुंचे और थाने पर हंगामा खड़ा कर दिया.

पढ़ें : Firing in Jodhpur : माता का थान इलाके में हुई फायरिंग, एक बदमाश पकड़ा...जानिए पूरा मामला

वहीं, जिन-जिन लोगों का नाम मृतका ने ऑडियो में लिए हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग की. ननद ईश्वरी पंचाल, बड़ी बेटी कनिका पंचाल ने कहा कि रीना ने पुष्पा पंचाल व रोशनी पंचाल समेत उनके परिवार के लोगों की वजह से जहर खाकर मौत हो गई. इनके नाम सामने हैं, फिर भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है. लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी की. डीएसपी नरपतसिह ने लोगों से समझाइश करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

इधर कुवैत से लौटे मृतका के पति दीपक पंचाल ने मृतका रीना से उधार पैसे व गहने लेने वाले पुष्पा देवी पंचाल, उसके पति अमृतलाल पंचाल निवासी ठाकरडा, सागवाड़ा निवासी रोशनी पंचाल, डायालाल पंचाल के खिलाफ जहर खाने को मजबूर करने की रिपोर्ट सागवाड़ा थाने में दी है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.