डूंगरपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के जारी हुए परिणाम में स्वच्छता को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद एक बार फिर प्रदेश में टॉप पर रही है. दिल्ली में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डूंगरपुर नगर परिषद को स्वच्छता पुरुस्कार से नवाजा गया है. सभापति अमृत कलासुआ व उपसभापति सुदर्शन जैन ने ये सम्मान ग्रहण किया. डूंगरपुर लगातार चौथी बार ये अवॉर्ड हासिल करने वाली एक मात्र निकाय है. 1 लाख से कम आबादी की निकाय में डूंगरपुर प्रदेश में सबसे आगे रही है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में डूंगरपुर जिला प्रदेश के टॉप स्वच्छ शहरों में पहले पायदान पर रहा. भारत मंडपम कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर को एक लाख से कम आबादी में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला है. वहीं इसके साथ ही डूंगरपुर को थ्री स्टार रेटिंग देते हुए गार्बेज फ्री सिटी का खिताब मिला है. डूंगरपुर लगातार चौथी बार प्रदेश में स्वच्छता में टॉप पर रहा है.
पढ़ें: डूंगरपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निकाली जागरूकता रैली
नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, एईएन भक्तेश पाटीदार, जेईएन राजेंद्रसिंह, प्रकाश महावर, सफाई निरीक्षक रामसिंह ने ये अवार्ड हासिल लिया. नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने इस अवॉर्ड के लिए डूंगरपुर के लोगो का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने बताया कि डूंगरपुर को स्वच्छ रखने में शहर के लोगों का महत्वपूर्ण रोल है. शहर के लोग स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते हैं. जिस वजह से डूंगरपुर को ये खिताब मिला है.