डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था और आपराधिक मामलों की समीक्षा की, साथ ही लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एसपी ऑफिस में आयोजित क्राइम मीटिंग में एएसपी रामजीलाल चंदेल, डूंगरपुर डीएसपी प्रभातीलाल और सागवाड़ा डीएसपी निरंजन चारण सहित सभी थानाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में एसपी जय यादव ने थानेवार दर्ज आपराधिक मामलों की समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने पेंडिंग मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश थानाधिकारियों को दिए.
पढ़ें: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश देने से HC का इंकार
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने बिछीवाड़ा थाने द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान में कम प्रगति होने पर नाराजगी जताई. साथ ही अभियान के तहत वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए.
वहीं, बैठक में एसपी जय यादव ने अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के साथ ही कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी एडवाइजरी के तहत मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार
इस दौरान एसपी ने कोविड-19 के दौरान पुलिस की ओर से किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए उन्होंने आमजन के सहयोग की भी बात कही.