डूंगरपुर. भरतपुर और भीलवाड़ा में हुई शराब दुखान्तिका के बाद डूंगरपुर जिले में हथकड़ शराब पर लगाम लगाने लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत डूंगरपुर पुलिस की ओर से अवैध तरीके से देशी महुआ शराब बनाने वाले वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पिछले 15 दिनों में डूंगरपुर पुलिस ने हथकढ़ शराब के 67 प्रकरण दर्ज करते हुए 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने बताया की आदिवासी बहुल जिला होने के चलते डूंगरपुर जिले में भी हथकढ़ महुआ शराब का चलन ज्यादा है. इसको देखते हुए पुलिस की ओर से हथकड़ महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पिछले 15 दिनों में 67 प्रकरण दर्ज करते हुए करीब 30 हजार लीटर महुआ वाश नष्ट किया गया है. वहीं सैकड़ो लीटर निर्मित महुआ शराब भी जब्त करते हुए 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से शराब बनाने की कई भट्ठियों को नष्ट किया गया है. एसपी जोशी ने बताया की हथकड़ शराब के खिलाफ अभियान जारी है और पुलिस की कोशिश है कि जिले में हथकढ महुआ शराब के खिलाफ पूरी तरह से लगाम लगाईं जा सके.
पढ़ें- स्पेशलः कौन लेगा बेजुबानों का हाल...वेटनरी डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा राजस्थान
भीम पुलिस ने 15 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार
देवगढ़ जिले की भीम पुलिस ने कारवाई करते हुए नेशनल हाईवे आठ पर कार में ले जा रही 15 कार्टून अंग्रेजी शराब के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.