डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक हत्या की वारदात का राजफाश किया है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि 30 जुलाई को रात के समय जीवा भगोरा उम्र 52 वर्ष निवासी चंद्रवासा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मृतक जीवा भगोरा की पत्नी शारदा भगोरा ने पुलिस मे दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था की उनके पति के घर आते समय आंगन में मुँह के बल नीचे गिरने से मौत हुई है .
पढ़ें : रियलिटी चेक: अलर्ट के बाद कितनी मुस्तैद जयपुर पुलिस...?
फसल में पिकअप चलाने को लेकर झगड़े में की वारदात
पूछताछ में सुनील ने पिता की हत्या की वारदात कबूल कर ली और बताया कि 30 जुलाई की रात को उसकी माँ शारदा ने फोन कर के बुलाया था जिस पर वो और उसका दोस्त पिकअप चालक मनोज के साथ आये थे. इस दौरान उसने खेत मे बोई मक्का की फसल में ही पिकअप चला दी जिस पर पिता जीवा उससे लड़ाई-झगड़ा करने लगे. इस बात को लेकर बेटे ने आवेश में आकर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस अब मामले में आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में पत्नी शारदा ने बेटे को बचाने के लिए पुलिस को झूठी रिपोर्ट दी तथा साक्ष्य भी छुपाने के प्रयास किये, इसमें भी पुलिस करवाई कर रही है.