ETV Bharat / state

Dungarpur Road Accident: आमने-सामने टकराई बाइक, हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत...अनाथ हुईं मासूम - Road Accident in Dungarpur

डूंगरपुर के गड़ा गोकुल गांव में गुरुवार रात आमने सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई (Dungarpur Road Accident). बाइक्स आमने सामने टकरा गईं जिसके बाद हादसा पेश आया. दर्दनाक हादसे ने 2 और 3 साल की बच्चियों को अनाथ कर दिया. दोनों बच्चियां घायल हैं.

Dungarpur Road Accident
Dungarpur Road Accident
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:07 AM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा गोकुल गांव में बीती रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गईं. जबकि मृतक दम्पती की दो बेटियों सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया (Road Accident in Dungarpur). वहीं पुलिस ने तीनों शवों को सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है. हादसे का दर्दनाक पहलू ये भी है कि दो नन्ही-नन्ही बेटियों के सिर से उनके मां बाप का साया उठ चुका है.

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी गोवर्धन पुत्र मोहन रोत अपनी पत्नी रेखा रोत, 3 साल की बेटी ईशिका और 2 साल की बेटी चारु के साथ बाइक पर गांव से अपने ससुराल गड़ागोकुल जाने के लिए निकले थे. वहीं दूसरी ओर रास्ता रखोडिया निवासी प्रवीण पुत्र कालू डिंडोर, रेखा डामोर ओर एक अन्य व्यक्ति बाइक पर बैठकर रास्ता रखोडिया से गंधवा की ओर जा रहे थे. इस दौरान गडा गोकुल गांव के पास लिमडी बस स्टैंड पर गोवर्धन और प्रवीण की बाइक आमने-सामने टकरा गई.

पढ़ें-गुजरात सड़क हादसे में पिता पुत्र की हुई थी मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं एक बाइक सवार प्रवीण डिंडोर की मौके पर मौत हो गई. जबकि दोनो बाइक सवार 2 बच्चियों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची. 108 के चालक तेज बहादुर और ईएमटी विजेश भोई के द्वारा गंभीर घायलों को तुरंत सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान गोवर्धन रोत और उसकी पत्नी रेखा रोत की भी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवो को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा गोकुल गांव में बीती रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गईं. जबकि मृतक दम्पती की दो बेटियों सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया (Road Accident in Dungarpur). वहीं पुलिस ने तीनों शवों को सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है. हादसे का दर्दनाक पहलू ये भी है कि दो नन्ही-नन्ही बेटियों के सिर से उनके मां बाप का साया उठ चुका है.

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी गोवर्धन पुत्र मोहन रोत अपनी पत्नी रेखा रोत, 3 साल की बेटी ईशिका और 2 साल की बेटी चारु के साथ बाइक पर गांव से अपने ससुराल गड़ागोकुल जाने के लिए निकले थे. वहीं दूसरी ओर रास्ता रखोडिया निवासी प्रवीण पुत्र कालू डिंडोर, रेखा डामोर ओर एक अन्य व्यक्ति बाइक पर बैठकर रास्ता रखोडिया से गंधवा की ओर जा रहे थे. इस दौरान गडा गोकुल गांव के पास लिमडी बस स्टैंड पर गोवर्धन और प्रवीण की बाइक आमने-सामने टकरा गई.

पढ़ें-गुजरात सड़क हादसे में पिता पुत्र की हुई थी मौत, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं एक बाइक सवार प्रवीण डिंडोर की मौके पर मौत हो गई. जबकि दोनो बाइक सवार 2 बच्चियों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची. 108 के चालक तेज बहादुर और ईएमटी विजेश भोई के द्वारा गंभीर घायलों को तुरंत सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान गोवर्धन रोत और उसकी पत्नी रेखा रोत की भी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवो को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.