डूंगरपुर. जिले में सड़क हादसों के दौरान समय पर घायलों को अस्पताल पंहुचाने वाले को अब पुलिस परेशान नहीं करेगी बल्कि ऐसे लोगों को पुलिस सम्मानित करेगी. इसके लिए डूंगरपुर पुलिस ने नई पहल की है. जिससे घायलों को सही समय पर इलाज मिल सके.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की पिछले कुछ सालों में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इन दुर्घटनाओं में देखा गया है कि समय पर अस्पताल नहीं पंहुचने के कारण घायलों की मौत हो जाती है. एसपी ने बताया की इसके पीछे के कारणों का पता लगाया गया तो सामने आया की पुलिस पूछताछ और कोर्ट की पेशियों से बचने के लिए आमतौर पर लोग सड़क पर पड़े घायलों की मदद करने से कतराते है. ऐसे में कई बार देरी होने के कारण घायल की जान भी चली जाती है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से मौसम में घुली ठंडक
इस परिस्थियों से निपटने के लिए जिला पुलिस ने अब एक पहल की है. पुलिस अब घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने और घायल की जान बचाने वाले को पुलिस विभाग सम्मानित करेगा. जिससे समय पर उपचार मिलने पर घायल लोगों की जान बचाई जा सके.