ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पाउडर की आड़ में फेल्सपार पत्थरों को अवैध तरीके से गुजरात ले जाते 5 ट्रोले पकड़े

डूंगरपुर स्पेशल टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में 5 चालकों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news  feldspar stones
फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले जब्त
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:03 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर की ओर से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पाउडर की आड़ में ले जाए जा रहे फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले जब्त किए है. पुलिस ने इस मामले में पांच चालकों को हिरासत में लिया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जाएगी.

फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले जब्त

डूंगरपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फेल्सपार पत्थरों से भरे ट्रोले को गुजरात ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना पर NH 8 पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर में नाकाबंदी कर दी. स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल पुष्पराजसिंह और अन्य ने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान पांच ट्रोले आए, जिन्हें रूकवाकर तलाशी ली गई तो उनमें फेल्सपार पत्थर भरे हुए थे. जबकि चालकों के पास पाउडर की बिल्टी थी, जो डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तक की ही थी. पुलिस ने ट्रोले को जब्त करते हुए चालकों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढे़ं. घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर अब सख्ती से निपटेगा रसद विभाग

वहीं इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है, जो मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे. प्रारंभिक पूछताछ में चालकों ने बताया कि फेल्सपार को गुजरात के राजकोट ले जाया जा रहा था. जहां इसका टाइल्स बनाने में उपयोग किया जाता है. जबकि फेल्सपार के अवैध खनन पर पाबंदी है. इसके बावजूद इनका अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है.

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर की ओर से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पाउडर की आड़ में ले जाए जा रहे फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले जब्त किए है. पुलिस ने इस मामले में पांच चालकों को हिरासत में लिया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई खनन विभाग की ओर से की जाएगी.

फेल्सपार पत्थरों से भरे 5 ट्रोले जब्त

डूंगरपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फेल्सपार पत्थरों से भरे ट्रोले को गुजरात ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना पर NH 8 पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर में नाकाबंदी कर दी. स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल पुष्पराजसिंह और अन्य ने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान पांच ट्रोले आए, जिन्हें रूकवाकर तलाशी ली गई तो उनमें फेल्सपार पत्थर भरे हुए थे. जबकि चालकों के पास पाउडर की बिल्टी थी, जो डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तक की ही थी. पुलिस ने ट्रोले को जब्त करते हुए चालकों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढे़ं. घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर अब सख्ती से निपटेगा रसद विभाग

वहीं इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है, जो मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे. प्रारंभिक पूछताछ में चालकों ने बताया कि फेल्सपार को गुजरात के राजकोट ले जाया जा रहा था. जहां इसका टाइल्स बनाने में उपयोग किया जाता है. जबकि फेल्सपार के अवैध खनन पर पाबंदी है. इसके बावजूद इनका अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.