डूंगरपुर. प्रदेश के भीलवाड़ा और भरतपुर ने अवैध शराब के कारण हुई दुखांतिका के बाद डूंगरपुर पुलिस एक्शन में है. अवैध महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत सागवाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के ओबरी में कार्रवाई करते हुए 25 से ज्यादा देशी हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां तोड़ते हुए 7 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.
एसपी सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सागवाड़ा थाना पुलिस ने ओबरी गांव में 7 हजार लीटर महुआ वाश नष्ट किया है. सागवाड़ा थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया की मुखबिर के जरिये ओबरी गांव में नदी किनारे हथकड़ शराब बनाने की शिकायत मिली थी, जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखकर अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया और आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
पुलिस ने मौके पर शराब बनाने की 25 अवैध भट्टियो को नष्ट कर दिया. वहीं ड्रमों, मटकों और अन्य बर्तनों में भरी हुई 7 हजार लीटर कच्ची महुआ वाश को भी नष्ट किया गया. पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.