डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले रफ्तार गैंग के 7 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 23 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. आरोपियों ने लूटपाट की आधा दर्जन से अधिक वारदातें कबूल की हैं.
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लगातार सड़कों पर लूटपाट की वारदातें बढ़ रहीं थीं जिसे लेकर एएसपी अनिल मीणा, डीएसपी मनोज सामरिया के निर्देशन में दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीक के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. इस पर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
पढ़ेंः चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए
पुलिस ने आरोपियों पर निगरानी रखते हुए गणेशपुरा तालाब के पास से मुख्य सरगना सचिन कटारा (23 वर्ष) निवासी देवकी, प्रकाश यादव (21 वर्ष) निवासी रामगढ़ नई बस्ती, नरेश उर्फ अबु कटारा (21 वर्ष) निवासी देवकी, हरीश कटारा, जयप्रकाश अहारी निवासी ओड़वाड़िया, लीलाराम कटारा व गोविंद यादव निवासी देवकी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः हिंदूस्तान यूनिलीवर में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने 11 अगस्त को हथाई अन्नातलाई के पास बाइक सवार से लूटपाट समेत 7 वारदातों को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 23 मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
शौक पूरे के लिए करते थे लूटपाट
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले सातों आरोपी आसपास के गांवों के हैं और सभी दोस्त हैं. महंगे शौक पूरे करने के लिए ये लूटपाट करने लगे. आरोपियों ने अपनी गैंग का नाम रफ्तार गैंग रख लिया जो रात में सूनसान सड़कों पर राहगीरों व वाहन चालकों से लूटपाट करने के बाद फरार हो जाते थे. लूट के पैसों को वह आपस में बांट लेते थे. आरोपियों ने हर बार गणेशपुर तालाब के पास आकर लूटा हुआ सामान बांटने की बात भी बताई है.
पढ़ेंः चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए
आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए झाड़ियों में छुपकर बैठे रहते और जैसे ही कोई आता तो उस पर हमला कर देते. इनके पास हथियार भी रहते थे. वारदात के बाद कई बार आरोपी पुलिस से बचने के लिए गुजरात भी भाग जाते थे, ताकि उन पर कोई शक न करे.
पुलिस टीम को मिली सफलता
लूट की वारदातों के खुलासे के लिए दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में एएसआई तेजसिंह, बनकोडा चौकी हेड कांस्टेबल नेपाल सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, भवर सिंह, खुशपाल सिंह, साइबर सेल से राहुल, अभिषेक, जोगेंद्र व हेमेंद्र की टीम ने अनुसंधान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इन वारदातों का हुआ खुलासा
- मई माह में जयप्रकाश पारगी निवासी पगारा से गणेशपुर तालाब की पाल के पास मारपीट कर मोबाइल व नगदी लूटी थी.
- 11 अगस्त की देर रात को हथाई मैदान के पास नाथूलाल पटेल निवासी हथाई से मोबाइल और रुपये लूट लिए थे.
- 12 अगस्त की देर रात बड़लिया बनकोडा के पास भगवान पाटीदार निवासी बड़लिया से 2 मोबाइल और रुपये लूटे थे.
- 14 अगस्त को भचड़िया मोड़ के पास प्रवीण पटेल निवासी धताणा से 2 मोबाइल और रुपये लूटे थे.
- 14 अगस्त को भचड़िया मोड़ पर ही दिनेश रेठुआ निवासी करियाणा से मोबाइल व नगदी लूटी थी.
- 24 अगस्त को मयूर यादव निवासी खलील से 5 मोबाइल व नगदी लूटी थी.
- अगस्त में सलूम्बर निवासी 2 लोगो से रामगढ़ होस्टल के पास मारपीट व लूटपाट की थी.