डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कंटेनर में पशु आहार की आड़ में छुपाकर गुजरात ले जा रही करीब 30 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराब जब्त कर ली है. बिछीवाड़ा पुलिस अधिकारियों के अनुसार कंटेनर से 515 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को गुजरात ले जाना था.
पढ़ें- यूपी सरकार कुछ छुपाना चाहती थी, इसलिए लखीमपुर जाने की नहीं दे रही थी अनुमति : पायलट
बिछीवाड़ा पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह के समय नेशनल हाईवे-48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान उदयपुर की ओर से एक कंटेनर आता हुआ नजर आया, जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो चालक ने पशु आहार होना बताया. लेकिन पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी. चालक के पास शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी नहीं थे.
पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. शराब के 515 कार्टून भी जब्त कर लिए. जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में आरोपी ट्रक चालक राकेश गुर्जर निवासी अलवर को गिरफ्तार कर लिया है.