डूंगरपुर. निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने आरटीपीसीआर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले आमजन की छाया के लिए व्यवस्था को लेकर तत्काल टेन्ट लगवाने एवं नेट बनवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कचरा पात्र की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने आरटीपीसीआर के लिए कतार में खड़े होने वालों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोले बनाये जाने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने आरटीपीसीआर रिपोर्ट देरी से आने को लेकर जानकारी ली. इस पर उप नियंत्रक डॉ महेन्द्र परमार एवं कोविड प्रभारी डॉ. महेन्द्र डामोर ने बताया कि लैब में टेक्निशियन की कमी होने से समय अधिक लग रहा है. इस पर जिला कलक्टर ओला ने सेंटर लैब से कार्य व्यवस्था को लेकर कार्य की अधिकता होने से लैब टेक्निशियन को कोविड अस्पताल में व्यवस्था के लिए लगाने के निर्देश दिये हैं.
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल में फ्लोर इस्चार्ज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने तत्काल फ्लोर इस्चार्ज को नियुक्त करने, फ्लोर में सफाई, नर्सिग स्टॉफ की ड्यूटी एवं मरीजों के बारे में जानकारी व फ्लोर मेनेजमेंट का कार्य करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने वार्ड में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन के प्रेशर को भी देखा एवं नर्सिगकर्मियों से मरीजों की ऑक्सीजन लेवल की रीडिंग करने के निर्देश दिये हैं. जिला कलक्टर ओला ने मरीजों द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डरों एवं ऑक्सीजन पाइप लाइन के पास मरीजों द्वारा मोबाइल चार्जिग बंद कराने के निर्देश दिये हैं.
डॉक्टरों एवं नर्सिग कर्मियों की जिला कलक्टर ने ली बैठक
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने अस्पताल के डॉक्टरों एवं नर्सिग स्टाफ से अपने कार्य निर्वहन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों की फाईल बनाने एवं एक डॉक्टर व तीन नर्सिग कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम द्वारा बीस बेड के मरीजों की जांच करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल के इन्चार्ज वार्ड वाईज, डॉक्टर एवं नर्सिग कर्मियों की ड्यूटी, फ्लोर में सफाई कर्मी, पेयजल की समेकित की जानकारी हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिये हैं.