ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे छोटे व्यापारी, मदद के लिए आगे आया चैंबर ऑफ कॉमर्स - चेंबर ऑफ़ कॉमर्स

लॉकडाउन के कारण प्रदेश में पिछले 50 दिनों से दुकानें बंद हैं. इसका असर छोटे व्यापारियों पर पड़ा है, जो इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. ऐसे में व्यापारियों की मदद के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स आगे आया है. जो परेशान हो रहे व्यापारियों को बिना ब्याज का लोन मुहैया करवा रहा हैं.

डूंगरपुर की खबर,  financial crisis due to lockdown
छोटे व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया चैंबर ऑफ कॉमर्स
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:11 PM IST

डूंगरपुर. लॉकडाउन के चलते छोटे व्यापरियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही छोटे व्यापरियों की मदद के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आगे आते हुए आर्थिक संबल दिया है. चेंबर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर ब्लॉक के 4 जरूरतमंद व्यापारियों को ऋण देकर इस अच्छा कदम की शुरुआत की गई है. इन 4 व्यापारियों को एक लाख 5 हजार रुपये का ऋण वितरण किया.

छोटे व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया चैंबर ऑफ कॉमर्स

अध्यक्ष ने कहा कि जिले में चैंबर के छोटे व्यापारी अपनी दुकान से जीवनयापन कर रहे थे. ऐसे व्यापारियों पर इस लॉकडाउन का काफी असर हुआ है. जिनकी दुकानें बंद है और आर्थिक तंगी के चलते परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे व्यापारियों की मदद के लिए चैबर ने जिले के 10 ब्लॉक से सर्वाधिक जरूरत वाले चैंबर के 5-5 व्यापारियों को बिना ब्याज से ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. ये ऋण राशि 6 माह के लिए दी जाएगी, ताकि व्यापारी अपने व्यापार को वापस पटरी पर ला सके.

पढ़ें: डूंगरपुर: दो दिन पहले मुंबई से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 11

चैंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल का असर सार्थक साबित हो रहा है. इस मदद से व्यापारियों को आर्थिक संबल मिला है. वहीं इससे व्यापारी अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर सकेगा. जिले में चैंबर की ओर से करीब 50 व्यापारियों को मदद मुहैया करवाए जाने का लक्ष्य है.

डूंगरपुर. लॉकडाउन के चलते छोटे व्यापरियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही छोटे व्यापरियों की मदद के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आगे आते हुए आर्थिक संबल दिया है. चेंबर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर ब्लॉक के 4 जरूरतमंद व्यापारियों को ऋण देकर इस अच्छा कदम की शुरुआत की गई है. इन 4 व्यापारियों को एक लाख 5 हजार रुपये का ऋण वितरण किया.

छोटे व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया चैंबर ऑफ कॉमर्स

अध्यक्ष ने कहा कि जिले में चैंबर के छोटे व्यापारी अपनी दुकान से जीवनयापन कर रहे थे. ऐसे व्यापारियों पर इस लॉकडाउन का काफी असर हुआ है. जिनकी दुकानें बंद है और आर्थिक तंगी के चलते परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे व्यापारियों की मदद के लिए चैबर ने जिले के 10 ब्लॉक से सर्वाधिक जरूरत वाले चैंबर के 5-5 व्यापारियों को बिना ब्याज से ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. ये ऋण राशि 6 माह के लिए दी जाएगी, ताकि व्यापारी अपने व्यापार को वापस पटरी पर ला सके.

पढ़ें: डूंगरपुर: दो दिन पहले मुंबई से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 11

चैंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल का असर सार्थक साबित हो रहा है. इस मदद से व्यापारियों को आर्थिक संबल मिला है. वहीं इससे व्यापारी अपनी आर्थिक तंगी को दूर कर सकेगा. जिले में चैंबर की ओर से करीब 50 व्यापारियों को मदद मुहैया करवाए जाने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.