डूंगरपुर. जिला अब कोरोना से जंग जीतने लगा है. रविवार को 73 संक्रमित मरीजों ने कोरोना पर जीत दर्ज की है. जिला कलेक्टर कानाराम और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने ठीक हुए लोगों को फूल देकर घरों के लिए विदाई दी. पॉजिटिव से नेगेटिव हुए इन मरीजों के चेहरो पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही थी.
डूंगरपूर जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे थे. इस बीच रविवार का दिन प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए खुशखबरी लेकर आया. कोरोना पॉजिटिव से लगातार दो नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 73 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया.
किस जगह से कितने मरीज डिस्चार्ज हुए ?
जिले में कुल 73 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. सुरपुर कोविड केयर सेंटर से 34 और सागवाड़ा माणकपुरा कोविड केयर सेंटर से 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. यह पहला मौका है जब जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें: जयपुर के पुलिस जवान ने की फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश...हालत गंभीर
कलेक्टर ने फूल देकर विदा किया
जिला कलेक्टर कानाराम और सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार व जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों को गुलाब के फूल देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. डिस्चार्ज हुए मरीजों के चेहरों पर घर जाने की खुशी भी दिखाई दी. घर लौट रहे मरीजों ने डॉक्टर्स व चिकित्साकर्मियों के लिए तालियां बजाकर उनका भी अभिनंदन किया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कानाराम ने लोगो से कहा कि वे घर लौटकर होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना करें. मुंह पर मास्क लगाकर रखे और परिवार के साथ ही गांव में लोगो को भी प्रेरित करें.
जिले में कोरोना के कितने केस हैं ?
डूंगरपुर जिले में अब तक 355 कोरोना के केस आए हैं. जिनमें से 90 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में 265 केस अभी भी एक्टिव है. रविवार को 73 लोगों की एक साथ रिपोर्ट नेगेटिव आई है.