ETV Bharat / state

डूंगरपुर में DST टीम की कार्रवाई, 25 हजार की अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:39 PM IST

डूंगरपुर में डीएसटी टीम के साथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार के कीमत की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
स्पेशल पुलिस टीम ने दबिश देकर एक घर से पकड़ी अवैध शराब

डूंगरपुर. जिले में पुलिस की स्पेशल टीम एक्शन मोड में है. स्पेशल टीम ने मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव स्थित एक मकान पर दबिश देते हुए 25 हजार कीमत की अवैध शराब जब्त की है. वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

स्पेशल पुलिस टीम ने दबिश देकर एक घर से पकड़ी अवैध शराब

जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में एक व्यक्ति के घर पर अवैध शराब रखी हुई है और लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से शराब बेच रहा है. सूचना मिलने पर स्पेशल टीम थाणा गांव में पहुंची. इसके बाद गांव के हीरालाल कलाल के मकान पर दबिश दी तो उसके घर पर छुपाकर रखी हुई अवैध शराब बरामद की गई.

पढ़ेंः कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक

पुलिस ने मौके से 13 कार्टन शराब और 3 कार्टन बीयर के बरामद किए हैं. जिस पर पुलिस टीम ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी हीरालाल कलाल को हिरासत में ले लिया है. जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में बुझती बीड़ी...यहां करीब 8 हजार मजदूरों पर गहराता जा रहा रोजी-रोटी का संकट

वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कई शराब तस्कर और अवैध रूप से शराब बेचने वाले महंगे दामो पर अवैध तरीक़े से शराब बेचते हैं, जिस पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले में पुलिस की स्पेशल टीम एक्शन मोड में है. स्पेशल टीम ने मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव स्थित एक मकान पर दबिश देते हुए 25 हजार कीमत की अवैध शराब जब्त की है. वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

स्पेशल पुलिस टीम ने दबिश देकर एक घर से पकड़ी अवैध शराब

जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में एक व्यक्ति के घर पर अवैध शराब रखी हुई है और लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से शराब बेच रहा है. सूचना मिलने पर स्पेशल टीम थाणा गांव में पहुंची. इसके बाद गांव के हीरालाल कलाल के मकान पर दबिश दी तो उसके घर पर छुपाकर रखी हुई अवैध शराब बरामद की गई.

पढ़ेंः कोरोना से बचाव में 'मोहल्ला विकास समिति' कर रही प्रयास, चिकित्सक भी कर रहे जागरूक

पुलिस ने मौके से 13 कार्टन शराब और 3 कार्टन बीयर के बरामद किए हैं. जिस पर पुलिस टीम ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी हीरालाल कलाल को हिरासत में ले लिया है. जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में बुझती बीड़ी...यहां करीब 8 हजार मजदूरों पर गहराता जा रहा रोजी-रोटी का संकट

वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कई शराब तस्कर और अवैध रूप से शराब बेचने वाले महंगे दामो पर अवैध तरीक़े से शराब बेचते हैं, जिस पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.