डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने पेड़ों की अवैध कटाई पर कार्रवाई की है. डीएसटी ने निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में अवैध पेड़ों की कटाई के साथ ही क्रेन, ट्रक जब्त किया है. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है. प्राणवायु ऑक्सीजन के कमी से कई मरीजों की मौत तक हो रही है. इसके बावजूद लकड़ी तस्कर पेड़ों की अवैध कटाई से बाज नहीं आ रहे हैं. डीएसटी प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में अवैध हरे पेड़ो की कटाई की जा रही है. इस पर डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल व पंकज की टीम ने रात के अंधेरे में सागोट गांव में दबिश दी तो मुखबीर के बताई जगह पर अवैध रूप से भारी मात्रा में हरे पेडों की कटाई की जा रही थी. वहीं कई पेड़ कटे हुए पड़े थे. मौके पर एक क्रेन और ट्रक भी मौजूद था. क्रेन की मदद से ट्रक में काटे हुए पेड़ो को भरा जा रहा था. डीएसटी की कार्रवाई होते ही मौके पर हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, खनन विभाग करेगा कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर क्रेन चालक मूंगाणा प्रतापगढ़ निवासी केशा पुत्र मेगजी कलासुआ और ट्रक चालक राकेश पुत्र लक्ष्मण कटारा निवासी कतारापाड़ा कुआं को हिरासत में ले लिया. आरोपियों के पास पेड़ों को काटने या परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज की मंजूरी भी नहीं थी. पूछताछ में हरे पेड़ों की कटाई कर गुजरात तस्करी कर ले जाना बताया है. निठाउवा थाना पुलिस को कार्रवाई के बाद जब्त लकड़ी, क्रेन और ट्रक सुपुर्द कर दिया है. इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है.