डूंगरपुर. जिला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा को प्राचार्य बनाने के बाद से अधीक्षक का पद खाली पड़ा था. कोरोना महामारी के बीच अधीक्षक का पद खाली रहने से कई व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में जिला कोविड अस्पताल में पिछले एक साल से नोडल ऑफिसर के रूप में सेवाएं दे रहे सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र डामोर को नया सुप्रिडेंट नियुक्त किया है.
राजस्थान मेडिकल सोसायटी जयपुर की ओर से डॉ. डामोर को अधीक्षक बनाया गया है. डॉ. महेंद्र डामोर कोविड अस्पताल के नोडल ऑफिसर होने के साथ ही डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता भी है. डॉ. डामोर अस्पताल में लंबे समय से व्यवस्थाओं को देख रहे थे, जिससे मरीजों को काफी राहत भी मिल रही है.
डॉ. महेंद्र डामोर की पत्नी डॉ. मोनिका परमार भी डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के एमसीएच अस्पताल में गायनिक प्रोफेसर हैं. कोरोना के दौरान डॉक्टर दंपत्ति भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे बावजूद उन्होंने लोगों की सेवाएं जारी रखी थी.