आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने मंगलवार को आसपुर और साबला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. साथ ही अधीक्षक ने स्टाफ से परिचय लिया और सभी बीट प्रभारियों से बीट की जानकारी ली.
पुलिस ई-मित्र के बारे में जानकारी लेते हुए पंचायती राज चुनाव को लेकर रावत ने कहा कि पंचायती राज चुनाव को विभागीय निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए. पंचायती राज चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय और निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुरूप सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है.
पढे़ंः मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें
जिले में हर बार की तरह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जाएंगे. जिले के सभी थानाधिकारी पुलिस कार्मिकों के साथ अपने-अपने सर्कल का भ्रमण कर चुनावों के दौरान पैनी नजर बनाए रखेंगे. इस अवसर पर वृत्ताधिकारी निरंजन चारण, आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान, साबला थानाधिकारी मनिष कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहे.