डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर गुरूवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल में नियुक्त चिकित्साकर्मियों की समस्याओं और नर्सिगकर्मियों की फ्लोर वाईज वार्ड अनुसार ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित वार्ड का भी दौरा किया. उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आईसोलेशन वार्ड का भी दौरा किया और मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस पर मरीजों ने बताया कि हमारा स्वास्थ्य अब अच्छा है. इस पर जिला कलेक्टर ओला ने होम आईसोलेशन होने के बारे में मरीजों को जानकारी दी.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीज के वार्ड के बाहर मरीजों को मिलने का समय का सूचना पट्ट लगा हुआ था. उसको लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमित अस्पताल में किसी भी मरीज के परिजन को प्रवेश नहीं देने पर पीएमओ डॉ. भगवतीलाल भट्ट को निर्देश देते हुए मरीजों को मिलने का समय सूचना पट्ट तत्काल हटवाया.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने चिकित्साकर्मियों की ओर से अपने जिम्मे के कार्यो का दायित्व का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित चिकित्साकर्मी को नोटिस देने के पीएमओं डॉ. भट्ट को निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने उसकी एक प्रति जिला कलेक्टर कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी चिकित्साकर्मी और नर्सिगकर्मियों की ड्यूटी क्रमांनुसार लगाने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- राजस्थान: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पत्र याचिका, कल होगी सुनवाई
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा और पीएमओ डॉ. भट्ट को समय-समय पर वार्ड का दौराकर चिकित्साकर्मियों की ओर से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल में मरीजों को किसी भी संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए और मरीजों को दिन में बार-बार ऑक्सीमीटर से जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने नर्सिग प्रभारी मगनलाल को नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी कोविड अस्पताल में एक घंटे में लगाकर सूची संधारित करने के निर्देश दिए.