डूंगरपुर. देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के जल एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन विभाग के 3 चीफ इंजीनियरों सहित टीम के साथ शनिवार शाम को डूंगरपुर पहुंचे. यहां डूंगरपूर शहर के सड़कों और पर्यटक स्थलों को देखकर तारीफ की.
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के डूंगरपुर पहुंचने पर निवर्तमान सभापति केके गुप्ता और नगर परिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने मंत्री और उनकी टीम का स्वागत किया. देर शाम मंत्री अपनी पूरी टीम के साथ डूंगरपुर शहर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने निकले. मंत्री जैन ने डूंगरपुर शहर के बर्ड सेंचुरी पार्क, बादल महल, रिंग रोड और फतेहगढ़ी सहित शहर के पर्यटन स्थलों को देखा. साथ ही नगर परिषद द्वारा डूंगरपुर शहर में करवाए गए कार्यों और स्वच्छता की तारीफ की.
पढ़ें- मुस्लिम मेयर बनाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय की कांग्रेस को दो टूक चेतावनी
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, इंजीनियरों की टीम के साथ कल रविवार सुबह डूंगरपुर शहर में जल संचय और जल संरक्षण को लेकर कराए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे. मंत्री सत्येंद्र जैन जल संचय को लेकर डूंगरपुर मॉडल का अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिपोर्ट पेश करेंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल संचय को लेकर डूंगरपुर के मॉडल को देख कर इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने इस मॉडल को दिल्ली में लागू करने का फैसला किया है.