ETV Bharat / state

डूंगरपुर में डीलरों का राहत के राशन पर डाका, जांच में पुष्टि के बाद लाइसेंस निलंबित - डीलर कर रहे घपलेबाजी

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से जहां लोग परेशान है, वहीं डूंगरपुर में राशन डीलर गरीबों की राहत सामग्री पर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में अब तक राशन वितरण में गड़बड़ी के 5 मामले सामने आ चुके हैं.

Dungarpur news, Dealers scams, lockdown news
डीलर कर रहे खुले आम घपलेबाजी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:49 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है. इस दौरान लोग मदद के लिए आगे भी रहे हैं, लेकिन जिले में राशन डीलर गरीबों की राहत सामग्री पर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं रसद विभाग लगातार इस पर कार्रवाई भी कर रहा है.

पढ़ें: लॉकडाउन में राशन बांटने में किया घालमेल, डूंगरपुर में दो डीलर के लाइसेंस निलंबित

रसद विभाग को दामड़ी राशन डीलर की ओर से राशन सामग्री वितरण में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्यवाहक रसद अधिकारी विपिन जैन और प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे. जांच में पाया कि दामड़ी राशन केंद्र पर 50 एपीएल कार्ड है, जो पिछले लंबे समय से राशन नहीं ले रहे थे, लेकिन राहत की राशन सामग्री आते ही ऐसे 40 राशन कार्ड के नाम से भी राशन सामग्री उठा ली गई थी, जिनमें 8 सरकारी कर्मचारी भी है.

डूंगरपुर में राशन वितरण में गड़बड़ी के अब तक पांच मामले आए सामने

रसद विभाग की टीम ने लोगों के घरों पर जाकर पड़ताल की तो राशन नहीं लेने की बात सामने आई. इस पर रसद विभाग ने डीलर भीमराज परमार का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है. वहीं उसके खिलाफ दोवड़ा थाने में राशन सामग्री के गबन का केस भी दर्ज करवाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना संकट में बांटी जा रही राहत सामग्री पर बुरी नजर, बिना बांटे ही बता दिया राशन का वितरण

वहीं बस्सी कराता फला में भी राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत रसद विभाग के पास थी. इस पर रसद विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि बस्सी कराता फला में अधिन राशन का वितरण किया जा रहा है. मौके पर जांच में लोगों को राशन सामग्री कम तौल कर दी जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है. जिस पर उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है. वहीं बस्सी कराता फला राशन वितरण की जिम्मेदारी पंचायत की मांग पर देव सोमनाथ डीलर को दी गई.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे ADG, रतनपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण

बता दें कि जिले में राशन वितरण में गड़बड़ी के अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर डीलर के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. इससे पूर्व बोरी, भाटड़ा और नागरिया पंचेला के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि भाटड़ा डीलर के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया है.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है. इस दौरान लोग मदद के लिए आगे भी रहे हैं, लेकिन जिले में राशन डीलर गरीबों की राहत सामग्री पर भी डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं रसद विभाग लगातार इस पर कार्रवाई भी कर रहा है.

पढ़ें: लॉकडाउन में राशन बांटने में किया घालमेल, डूंगरपुर में दो डीलर के लाइसेंस निलंबित

रसद विभाग को दामड़ी राशन डीलर की ओर से राशन सामग्री वितरण में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्यवाहक रसद अधिकारी विपिन जैन और प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे. जांच में पाया कि दामड़ी राशन केंद्र पर 50 एपीएल कार्ड है, जो पिछले लंबे समय से राशन नहीं ले रहे थे, लेकिन राहत की राशन सामग्री आते ही ऐसे 40 राशन कार्ड के नाम से भी राशन सामग्री उठा ली गई थी, जिनमें 8 सरकारी कर्मचारी भी है.

डूंगरपुर में राशन वितरण में गड़बड़ी के अब तक पांच मामले आए सामने

रसद विभाग की टीम ने लोगों के घरों पर जाकर पड़ताल की तो राशन नहीं लेने की बात सामने आई. इस पर रसद विभाग ने डीलर भीमराज परमार का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया है. वहीं उसके खिलाफ दोवड़ा थाने में राशन सामग्री के गबन का केस भी दर्ज करवाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना संकट में बांटी जा रही राहत सामग्री पर बुरी नजर, बिना बांटे ही बता दिया राशन का वितरण

वहीं बस्सी कराता फला में भी राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत रसद विभाग के पास थी. इस पर रसद विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि बस्सी कराता फला में अधिन राशन का वितरण किया जा रहा है. मौके पर जांच में लोगों को राशन सामग्री कम तौल कर दी जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है. जिस पर उसका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है. वहीं बस्सी कराता फला राशन वितरण की जिम्मेदारी पंचायत की मांग पर देव सोमनाथ डीलर को दी गई.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे ADG, रतनपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण

बता दें कि जिले में राशन वितरण में गड़बड़ी के अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर डीलर के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. इससे पूर्व बोरी, भाटड़ा और नागरिया पंचेला के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि भाटड़ा डीलर के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.