आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के धताना गांव में घर पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मृतक के गले पर दबाने के निशान मिले हैं.
संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - aaspur
डूंगरपुर जिले के धताना गांव में घर पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के धताना गांव में घर पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मृतक के गले पर दबाने के निशान मिले हैं.
Intro:आसपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के धताना गाँव में घर पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | मृतक के गले पर गला दबाने के निशान मिले है | Body:आसपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के धताना गाँव में घर पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | मृतक के गले पर गला दबाने के निशान मिले है | पुलिस के अनुसार धताना निवासी महिपाल कलासुआ के परिजन शादी में गए हुए थे और महिपाल घर पर अकेला था | इधर जब परिजन शादी में से लौटे तो देखा की बंद कमरे में महिपाल का शव खाट पर पड़ा हुआ है | जिस पर परिजनों ने दरवाजा तोडा और देखा की महिपाल के गले पर रस्सी से गला दबाने के निशान है | इधर परिजनों ने मामले की जानकारी दोवडा थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है |Conclusion: