डूंगरपुर. प्रदेश में सियासी घमासान थमने के बाद कांग्रेस राजीव गांधी ब्रिगेड ने शुक्रवार को रैली निकालकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया. वहीं इस दौरान उन्होंने बीटीपी पर जनजाति क्षेत्र में गुमराह करते हुए जहर घोलने के आरोप लगाए.
कांग्रेस राजीव गांधी ब्रिगेड के आह्वान पर शुक्रवार को कई कार्यकर्ता और सरपंच सर्किट हाउस में एकत्रित हुए. इसके बाद 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधायक गणेश घोघरा जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई. इसके बाद तहसील चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया गया.
इस दौरान राजीव गांधी ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले लंबे समय से सियासी घमासान मचा था और इसमें भाजपा कांग्रेस की राज्य सरकार को गिराने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.
पढ़ें- BTP कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस यूथ प्रदेशाध्यक्ष के बयान की निंदा, जताया विरोध
राज्य में कांग्रेस की सरकार बरकरार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. लबाना ने बीटीपी पर भी निशाना साधा और कहा कि आसपुर में बीटीपी ने कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के खिलाफ प्रदर्शन कर यहां की जनता को गुमराह किया. बीटीपी ने जनता से जो वायदे किये थे. वे पूरे नहीं कर पाए है. जबकि बीटीपी का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. आने वाले चुनावो में बीटीपी को जनता नकार देगी और कांग्रेस की जीत होगी.