डूंगरपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन धरना-प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा, पूर्व प्रदेश महामंत्री शंकर यादव, पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित कांग्रेस के तमाम नेता मुंह पर मास्क लगाकर मौन धारण कर बैठे थे.
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि यूपी के हाथरस में एक छात्रा के साथ जिस तरह से बर्बरता हुई है वह देश को शर्मसार करने वाली घटना है. इसके बाद कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें भी यूपी सरकार ने मनमाने तरीके से रोक दिया.
कांग्रेस के नेताओ पर लट्ठ बरसाए और धक्का-मुक्की की, जो निंदनीय है. यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने यूपी सरकार को महिला अत्याचार रोकने में विफल बताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग रखी. घोघरा ने कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिलने तक कांग्रेस लगातार अपना आंदोलन जारी रखेगी.