ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना को लेकर कलेक्टर ने डॉक्टरों से लिया फीडबैक, सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश - सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश

डूंगरपुर में रविवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सभी डॉक्टरों को कोरोना के सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है.

Collector took corona feedback, सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर ने लिया कोरोना फीडबैक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:51 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोविड-19 कंट्रोल को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने सभी डॉक्टर को कोरोना से निबटने के लिए उनकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, इसमें और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए.

जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई बैठक में एडीएम कृष्ण पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा सहित सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिला कलेक्टर कानाराम ने जिले में कोविड कंट्रोल को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. वहीं प्रवासियों के मूवमेंट पर नजर रखने के भी निर्देश दिए.

कलेक्टर ने लिया कोरोना फीडबैक

पढ़ेंः जालोर में कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 392

बैठक के दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक वार बीसीएमओ से चर्चा करते हुए उनके क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग, कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर्स के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बिछीवाड़ा और आसपुर ब्लॉक से कम सैंपलिंग होने के चलते नाराजगी जताते हुए बीसीएमओ को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

बैठक में मौजूद कोविड लैब प्रभारी डॉ. प्रभाष भावसार ने बताया कि डूंगरपुर कोविड लैब में रोजाना 1200 सैंपल की जांच की जा सकती है. वहीं लैब में रोजाना जांच के लिए करीब 600 सैंपल ही आ रहे है. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सैंपलिंग दोगुनी करने के आदेश दिए. कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन पॉजिटिव मरीजों के सॉर्स का पता नहीं चला है, वहां या बड़े एरिया को कंटेनमेंट जोन मानते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाए.

पढ़ेंः जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

सीएमएचओ ने बताया कि आगामी दिनों में टैक्सी चालक, दूध और सब्जी विक्रेताओं के भी रैंडम सैंपल लिए जाएंगे. कलेक्टर ने कोविड पॉजिटिव वृद्धा की इलाज के दौरान मौत के बाद वृद्धा की भर्ती प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों पर भी कलेक्टर ने पीएमओ से जवाब मांगा और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर. जिले में कोविड-19 कंट्रोल को लेकर जिला कलेक्टर कानाराम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने सभी डॉक्टर को कोरोना से निबटने के लिए उनकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, इसमें और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए.

जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई बैठक में एडीएम कृष्ण पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा सहित सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिला कलेक्टर कानाराम ने जिले में कोविड कंट्रोल को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. वहीं प्रवासियों के मूवमेंट पर नजर रखने के भी निर्देश दिए.

कलेक्टर ने लिया कोरोना फीडबैक

पढ़ेंः जालोर में कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 392

बैठक के दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक वार बीसीएमओ से चर्चा करते हुए उनके क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग, कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर्स के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बिछीवाड़ा और आसपुर ब्लॉक से कम सैंपलिंग होने के चलते नाराजगी जताते हुए बीसीएमओ को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

बैठक में मौजूद कोविड लैब प्रभारी डॉ. प्रभाष भावसार ने बताया कि डूंगरपुर कोविड लैब में रोजाना 1200 सैंपल की जांच की जा सकती है. वहीं लैब में रोजाना जांच के लिए करीब 600 सैंपल ही आ रहे है. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सैंपलिंग दोगुनी करने के आदेश दिए. कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन पॉजिटिव मरीजों के सॉर्स का पता नहीं चला है, वहां या बड़े एरिया को कंटेनमेंट जोन मानते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाए.

पढ़ेंः जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

सीएमएचओ ने बताया कि आगामी दिनों में टैक्सी चालक, दूध और सब्जी विक्रेताओं के भी रैंडम सैंपल लिए जाएंगे. कलेक्टर ने कोविड पॉजिटिव वृद्धा की इलाज के दौरान मौत के बाद वृद्धा की भर्ती प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों पर भी कलेक्टर ने पीएमओ से जवाब मांगा और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.