आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर में सबसे बड़े सोम कमला आम्बा बांध में 4 अप्रैल को तीन बहनों के शव मिलने पर राजनीतिक दल मृतकों के परिवार को ढांढस बंधवाकर परिवार को हर मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं. वही बुधवार को सीआईडी जयपुर से आसपुर पहुंची एडिशनल एसपी सरिता बड़गुर्जर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों और लोगों से संवाद कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए.
एडिशनल एसपी सरिता ने सोमकमला आंबा बांध के गेट नंबर- 1 पर पानी में मृत मिली तीनों बहनों के मामले की जांच पड़ताल को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर बात की. साथ ही पैतृक गांव सहित आसपुर जहां वे बालिकाएं किराए के घर में रह रही थीं, वहां जाकर आस पड़ोस के लोगों से जानकारी बटोरी. एडिशनल एसपी सरिता ने बताया, हमने उन बच्चियों के माता-पिता से मुलाकात की. जहां उनके द्वारा ऐसी कोई बात नहीं बताई, जिसमें उनके साथ कुछ गलत हुआ हो. उनके माता पिता से बच्चियां जिद्द करती थीं, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुुर: 4 दिन पहले 3 बेटियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, मिला तीनों का शव
वहीं सरिता बड़गुर्जर ने बताया, मामले की जांच जिला पुलिस कर रही है. वहीं इस मामले में सलूंबर क्षेत्र के झल्लारा थाने में मृग दर्ज किया जा चुका है. मामले में एमपीआर और मुकदमा जो कि आसपुर थाने में दर्ज है, जिसकी जांच जारी है. इस दौरान वृत्ताधिकारी निरंजन चारण, आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, झल्लारा थानाधिकारी मनीष चारण सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे.