ETV Bharat / state

डूंगरपुर : बाल संप्रेषण गृह के बाहर पुलिस जीप से भागा बाल अपचारी, एक घंटे के अंदर पकड़ा - पुलिस जीप से भागा बाल अपचारी

डूंगरपुर में शुक्रवार को मेडिकल चेकअप कराने गया एक बाल अपचारी जीप से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 1 घंटे में ही उसे पकड़ लिया.

बाल अपचारी भागा, Child molester escaped
बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:10 PM IST

डूंगरपुर. जिले के तीजवड़ स्थित बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर पुलिस जीप से एक बाल अपचारी फरार हो गया. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी और यह घटना हुई. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और करीब 1 घंटे में ही पुलिस ने छानबीन करते हुए उसे डेढ़ किमी दूर जात-जाते पकड़ लिया.

बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार बाल संप्रेषण गृह में चल रहे एक बाल अपचारी का शुक्रवार को मेडिकल चेकअप होना था. इसके लिए डूंगरपुर पुलिस लाइन से चालानी गार्ड बाल अपचारी के मेडिकल चेकअप के लिए तीजवड स्थित किशोर सम्प्रेष्ण गृह गए थे. इस दौरान जब चालानी गार्ड ने बाल अपचारी को जीप में बिठाया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए. इसी दौरान बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर से ही बाल अपचारी पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया. बाल अपचारी के फरार होते ही बाल सम्प्रेषण गृह और पुलिस में हड़कम्प मच गया.

पढ़ेंः धौलपुरः महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इधर, बाल अपचारी को पकड़ने का चालानी गार्ड्स ने कोशिश भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए फरार बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही आसपुर रोड पर मनपुर के पास भाग रहे बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

डूंगरपुर. जिले के तीजवड़ स्थित बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर पुलिस जीप से एक बाल अपचारी फरार हो गया. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी और यह घटना हुई. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और करीब 1 घंटे में ही पुलिस ने छानबीन करते हुए उसे डेढ़ किमी दूर जात-जाते पकड़ लिया.

बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार बाल संप्रेषण गृह में चल रहे एक बाल अपचारी का शुक्रवार को मेडिकल चेकअप होना था. इसके लिए डूंगरपुर पुलिस लाइन से चालानी गार्ड बाल अपचारी के मेडिकल चेकअप के लिए तीजवड स्थित किशोर सम्प्रेष्ण गृह गए थे. इस दौरान जब चालानी गार्ड ने बाल अपचारी को जीप में बिठाया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए. इसी दौरान बाल सम्प्रेष्ण गृह के बाहर से ही बाल अपचारी पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया. बाल अपचारी के फरार होते ही बाल सम्प्रेषण गृह और पुलिस में हड़कम्प मच गया.

पढ़ेंः धौलपुरः महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इधर, बाल अपचारी को पकड़ने का चालानी गार्ड्स ने कोशिश भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए फरार बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही आसपुर रोड पर मनपुर के पास भाग रहे बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.