डूंगरपुर. जिले की लीला पत्नी विश्राम मनात निवासी मनात फला, गुंजन पिता धुला मनात निवासी मनात फला के आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित परिजन को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
इसी क्रम में तहसील डूंगरपुर के कान्ता पत्नी धुला मनात निवासी मनात फला के आकस्मिक दुर्घटना में घायल होने पर 20 हजार रुपये और घायल तहसील डुंगरपुर की मनीषा पिता धुला मनात निवासी मनात फला तथा कल्पना पिता लक्ष्मण मनात निवासी मनात फला में से प्रत्येक को 2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति के आश्रित परिजन को मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना पत्र पढ़कर सुनाये जाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुुर: 4 दिन पहले 3 बेटियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, मिला तीनों का शव
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 8 अप्रैल को
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दीशा) की बैठक जिला परिषद के ईडीपी सभागार भवन में सांसद उदयपुर अर्जुनलाल मीणा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अध्यक्षता में अब 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति 06 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे जिला परिषद डूंगरपुर को ई मेल आईडी से भिजवाने के निर्देश दिये हैं.