डूंगरपुर. राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डूंगरपुर में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क का उपयोग करने पर ही हम सभी कोरोना महामारी पर काबू पा सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अनुकुल व्यवहार करते हुए आदेशों की पालना में मास्क की पालना सख्ती से कराने के निर्देश प्रदान किये हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिला कलक्टर से समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन का अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिये हैं. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के गुजरात बॉर्डर पर इंतजामों के बारे में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला से जानकारी ली. इस पर कलक्टर ने बताया कि दिन में करीब दो हजार चार पहिया वाहन एवं करीब 200 बसे अन्य राज्यों से आती हैं. उन्होंने बताया कि उसकी मॉनिटरिंग को लेकर कैम्प बनाए गये हैं. जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार आने वाले वाहनों को सूची बद्व करते हुए प्रवासियों के नाम पते मोबाईल नंबर आधार नंबर का अंकन किया जा रहा है.
जिसे अन्य जिलों को जाने वाले वाहनों की सूची संबंधित जिला कलक्टर्स को एवं राज्यों को जाने वालों की सूची भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से आने वाले अधिकांश लोग उदयपुर संभाग के पाये जाते हैं. उसको लेकर टीम लगा दी गई है जिसमें संबंधित व्यक्ति की पूरी सूची बनाई जा रही है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने किया रतनपुर बॉर्डर का दौरा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अंजली राजोरिया ने मंगलवार को गुजरात राज्य की सीमा पर रतनपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बूथ पर उपस्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की ट्रेवलिंग जानकारी एवं आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गई.
साथ ही स्थापित बूथ पर प्रवासियों के लिए संधारित किये जा रहे रिकार्ड का अवलोकन किया गया. मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की एडवायजरी का पूर्ण पालना करने हेतु निर्देशित किया गया.