डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता गुरुवार को अपनी सहेली के यहां गई थी और शुक्रवार को वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर 2 युवक उसे बस स्टैंड छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद युवक उसे पास के ही तालाब पर ले जाकर दुष्कर्म किया और युवती को बेसुध हालात में झाड़ियों में फेंक कर चले गए. वहीं, लकड़ियां बीन रहे कुछ लोगों ने युवती को देखा तो इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवती का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस युवती के बयानों के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि युवती अभी कोई सही जानकारी नहीं दे पा रही है और पुलिस भी किसी तरह के बयान देने से बच रही है.