डूंगरपुर. जिले में दशामाता का पूजन करने गए श्रद्धालुओ पर भवरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें करीब 100 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल, जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हथाई गांव में पीपल के पेड़ के नीचे श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष दशामाता की पूजा कर रहे थे. मंगलवार सुबह से ही पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान धुंआ उठने से पेड़ में बैठीं मधुमक्खियां और भंवरें बाहर निकल आए और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इससे कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Corona Virus का खौफ : अजमेर दरगाह शरीफ में जायरीन घटे, सैनिटेशन का कार्य जारी
इसके बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं कुछ घायलों का फलोज, दामडी अस्पताल में भी इलाज करवाया करवाया गया. घायल हुए सभी लोग हथाई और रघुनाथपुरा गांव के हैं. घायलों में 100 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं.