डूंगरपुर. जिले में एनएच 8 पर हिंसा मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है. इसी के तहत डूंगरपुर सदर थाना पुलिस की ओर से सोमवार को 16 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन 16 आरोपियों को डूंगरपुर, बांसवाडा व प्रतापगढ़ जिलो से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हिंसा मामले में अब तक 114 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
डूंगरपुर सदर थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि डूंगरपुर में नेशनल हाईवे 8 पर हिंसा मामले में सदर थाना पुलिस अब तक 65 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा बिछीवाडा पुलिस ने 29 और दोवडा थाना पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, सदर थाना पुलिस ने हिंसा भड़काने के मामले में आसपुर विधानसभा क्षेत्र से बीटीपी के विधानसभा उम्मीदवार रहे उमेश डामोर को हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि कांकरी डूंगरी पर पड़ाव मामले में उमेश डामोर का भी वीडियो वायरल हुआ था.
जिसमें वे भीड़ को उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. इधर, एनएच 8 पर हिंसा मामले में कई नामचीन और राजनीतिक दलों के नेताओं के षड्यंत्र रचने और हिंसा में शामिल होने के वीडियो और फोटो भी सबूत के रूप में पुलिस को मिले हैं. ऐसे में पुलिस षड्यंत्रकारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
पढ़ें: अपराधी का कोई जाति-धर्म नहीं होता...लेकिन न्याय दिलाने में UP सरकार फेल : कांग्रेस
जयपुर में सरकार से संपर्क करने में जुटे कई बीटीपी नेताओं को लेकर स्थानीय पुलिस जयपुर पुलिस के भी संपर्क में है. शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर 24 से 27 सितंबर तक अभ्यर्थियों व समर्थकों ने हाइवे जाम कर दिया था. साथ ही उन्होंने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाते हुए सरकारी व प्राइवेट वाहनों व संपत्ति को लूट लिया और आगजनी भी की थी.