ETV Bharat / state

Ground Report: डूंगरपुर उपद्रव में जख्मों के निशां, क्षतिग्रस्त और जले हुए घर बयां कर रहे हालात - ST class candidates fuss

डूंगरपुर में भले ही उपद्रव के बाद अब मामला शांत हो चुका है, स्थितियां सामान्य बताई जा रही हैं. लेकिन उन लोगों का दर्द और जख्म अब भी हरे हैं, जिनका इस उपद्रव ने सब कुछ छीन लिया. जिंदगी भर की कमाई को उपद्रवियों ने तहस-नहस कर दिया, लूटकर ले गए और फिर आग के हवाले कर दिया. इस कारण वे सड़क पर आ गए, लेकिन उनके दर्द के आंसू पोछने वाला कोई दिखाई नहीं देता.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
डूंगरपुर हिंसा छोड़ गई दर्द और आंसू
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:20 PM IST

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती-2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र में रिक्त रहीं अनारक्षित वर्ग की 1 हजार 167 सीटों को ST वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर 24 सितंबर की शाम को शुरू हुआ उपद्रव चार दिन बाद 27 सितंबर को समझौता वार्ता के बाद थमा था. अब सरकार से लेकर प्रशासन की ओर से स्थितियां सामान्य बताई जा रही हैं. उपद्रवी हाईवे से हट चुके हैं, पहाड़ियों से उतर गए, हाईवे पर पथराव में बिखरे पत्थरों को हटाकर नेशनल हाईवे- 8 को फिर से शुरू कर दिया गया है. सरकार और प्रशासन की नजर में शायद यही सामान्य स्थिति दिखाई दे रही है. लेकिन उन लोगों की ओर सरकार और प्रशासन ने जरा भी गौर नहीं किया, जिनका इस उपद्रव से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी उन्हें लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा और इसका दर्द पीड़ित लोगों के सीने में आज भी है.

डूंगरपुर हिंसा छोड़ गई दर्द और आंसू

ईटीवी भारत की टीम ने मौके के हालात देखे तो हाईवे सुचारू हो चुका है. दिल्ली से मुम्बई आने-जाने वाले वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम खेरवाड़ा पहुंची तो देखा कि पंचायत समिति के बाहर जली हुई तीन ट्रैवेल्स की बसें उपद्रव के हालात बयां कर रही हैं. इसके बाद खेरवाड़ा कस्बे में 50 से ज्यादा दुकानें, होटल, घर, शोरूम और वाहनों को उपद्रवियों ने तोड़ दिया. लूटपाट की और फिर आग के हवाले कर दिया. इन घरों, दुकानों और होटल के शीशे आज भी टूटे हुए हैं, जिन दुकानों या होटल से सामान लूट लिया या आग लगा दी वे आज भी बंद हैं. क्योंकि उनके दुकान में सामान बेचने के लिए कुछ नहीं बचा है और है तो जली हुई राख.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
होटल में तीन बार की थी लूटपाट

यह भी पढ़ें: स्पेशल: दलित उत्पीड़न मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा

होटल में तीन बार की थी लूटपाट

टीम मोतली मोड़ स्थित एक होटल पर पंहुची, जिसे उपद्रवियों ने तीन बार निशाना बनाया. होटल पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गया है. होटल के दरवाजे से लेकर खिड़कियों के शीशे, टेबल-कुर्सी, पंखे, एयर कंडीशनर, पलंग और टीवी सब कुछ तोड़ दिया. लूटकर ले गए और फिर आग भी लगा दी. यहां अब बची है तो केवल जर्जर दीवारें और टूटा हुआ कबाड़. इसी होटल के पार्किंग में एसपी जय यादव, एएसपी गणपति महावर सहित अन्य की कारें भी खड़ी हैं, जिसे उपद्रवियों ने जला दिया था. इसी तरह के हालात कुछ दूर आगे होटल ग्रीन लैंड के हैं. यहां पर भी हालत कुछ नहीं बदले, जैसा उपद्रवियों ने यहां के हालात किए हैं, वैसी ही स्थिति आज भी है.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
गाड़ियों में लगाया था आग

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा, गहलोत सरकार की विफलताः बीजेपी

कॉलोनी में भी की थी लूट

मोतली मोड़ के समीप स्थित होटल के पास ही श्रीनाथ कॉलोनी है. जहां पर 118 परिवार निवास करते हैं. लेकिन उपद्रवियों ने इस कॉलोनी को भी नहीं छोड़ा. कॉलोनी के लोगों पर भी पथराव किया. लूटपाट की और कई वाहनों को आग लगा दी. कॉलोनी के लोग आज भी उपद्रव के हालत को देखकर डरे हुए हैं. वहीं कई लोग सब कुछ लूट जाने के कारण अब इस कॉलोनी को छोड़कर ही चले गए हैं. कॉलोनी में हालात अब भी उस वाक्या को बयां कर रहे हैं. इसके अलावा उपद्रवियों ने भुवाली में एक पेट्रोल पंप को शिकार बनाया. वहां एक ट्रक में आग लगाई, इसके हालात भी कोई नहीं सुधरे हैं.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
उपद्रव के बाद हाईवे के हालात

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा: उपद्रव मामले में 35 FIR दर्ज, 55 उपद्रवी गिरफ्तार

इसी हाईवे पर कांकरी डूंगरी के पास ही एक साथ 6 कंटेनर को लूटकर आग लगा दी गई थी, जिसे अब पुलिस ने हाईवे से हटाकर किनारे लगा दिया है. लेकिन यह कंटेनर उपद्रवियों के उपद्रव की पराकाष्टा को जता रहे हैं. इसी तरह शिशोद में होटल नील गगन में उपद्रवियों ने तोड़फोड़, लूटपाट की ओर फिर आग लगा दी. यहां खड़ी दो लग्जरी कारों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. होटल पर उपद्रव के निशान आज भी हालात बता रहे हैं. इसके ठीक पास एक सरकारी शराब की दुकान से करीब 32 लाख रुपए की शराब भी उपद्रवी लूटकर ले गए.

सरकार से उम्मीद

उपद्रव के बाद नेशनल हाईवे-8 पर करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे उपद्रवियों ने तहस-नहस और लूटपाट के बाद आग लगा दी थी. इस कारण उन लोगों को फिर से अपने व्यापार शुरू करने में काफी परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में वे लोग सरकार की ओर उम्मीद लगाकर देख रहे हैं कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी या नहीं. फिलहाल, ये वक्त बताएगा.

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती-2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र में रिक्त रहीं अनारक्षित वर्ग की 1 हजार 167 सीटों को ST वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर 24 सितंबर की शाम को शुरू हुआ उपद्रव चार दिन बाद 27 सितंबर को समझौता वार्ता के बाद थमा था. अब सरकार से लेकर प्रशासन की ओर से स्थितियां सामान्य बताई जा रही हैं. उपद्रवी हाईवे से हट चुके हैं, पहाड़ियों से उतर गए, हाईवे पर पथराव में बिखरे पत्थरों को हटाकर नेशनल हाईवे- 8 को फिर से शुरू कर दिया गया है. सरकार और प्रशासन की नजर में शायद यही सामान्य स्थिति दिखाई दे रही है. लेकिन उन लोगों की ओर सरकार और प्रशासन ने जरा भी गौर नहीं किया, जिनका इस उपद्रव से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी उन्हें लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा और इसका दर्द पीड़ित लोगों के सीने में आज भी है.

डूंगरपुर हिंसा छोड़ गई दर्द और आंसू

ईटीवी भारत की टीम ने मौके के हालात देखे तो हाईवे सुचारू हो चुका है. दिल्ली से मुम्बई आने-जाने वाले वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम खेरवाड़ा पहुंची तो देखा कि पंचायत समिति के बाहर जली हुई तीन ट्रैवेल्स की बसें उपद्रव के हालात बयां कर रही हैं. इसके बाद खेरवाड़ा कस्बे में 50 से ज्यादा दुकानें, होटल, घर, शोरूम और वाहनों को उपद्रवियों ने तोड़ दिया. लूटपाट की और फिर आग के हवाले कर दिया. इन घरों, दुकानों और होटल के शीशे आज भी टूटे हुए हैं, जिन दुकानों या होटल से सामान लूट लिया या आग लगा दी वे आज भी बंद हैं. क्योंकि उनके दुकान में सामान बेचने के लिए कुछ नहीं बचा है और है तो जली हुई राख.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
होटल में तीन बार की थी लूटपाट

यह भी पढ़ें: स्पेशल: दलित उत्पीड़न मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा

होटल में तीन बार की थी लूटपाट

टीम मोतली मोड़ स्थित एक होटल पर पंहुची, जिसे उपद्रवियों ने तीन बार निशाना बनाया. होटल पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गया है. होटल के दरवाजे से लेकर खिड़कियों के शीशे, टेबल-कुर्सी, पंखे, एयर कंडीशनर, पलंग और टीवी सब कुछ तोड़ दिया. लूटकर ले गए और फिर आग भी लगा दी. यहां अब बची है तो केवल जर्जर दीवारें और टूटा हुआ कबाड़. इसी होटल के पार्किंग में एसपी जय यादव, एएसपी गणपति महावर सहित अन्य की कारें भी खड़ी हैं, जिसे उपद्रवियों ने जला दिया था. इसी तरह के हालात कुछ दूर आगे होटल ग्रीन लैंड के हैं. यहां पर भी हालत कुछ नहीं बदले, जैसा उपद्रवियों ने यहां के हालात किए हैं, वैसी ही स्थिति आज भी है.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
गाड़ियों में लगाया था आग

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा, गहलोत सरकार की विफलताः बीजेपी

कॉलोनी में भी की थी लूट

मोतली मोड़ के समीप स्थित होटल के पास ही श्रीनाथ कॉलोनी है. जहां पर 118 परिवार निवास करते हैं. लेकिन उपद्रवियों ने इस कॉलोनी को भी नहीं छोड़ा. कॉलोनी के लोगों पर भी पथराव किया. लूटपाट की और कई वाहनों को आग लगा दी. कॉलोनी के लोग आज भी उपद्रव के हालत को देखकर डरे हुए हैं. वहीं कई लोग सब कुछ लूट जाने के कारण अब इस कॉलोनी को छोड़कर ही चले गए हैं. कॉलोनी में हालात अब भी उस वाक्या को बयां कर रहे हैं. इसके अलावा उपद्रवियों ने भुवाली में एक पेट्रोल पंप को शिकार बनाया. वहां एक ट्रक में आग लगाई, इसके हालात भी कोई नहीं सुधरे हैं.

टीएसपी एरिया में उपद्रव  शिक्षक भर्ती 2018  डूंगरपुर प्रशासन  डूंगरपुर उपद्रव की ग्राउंड रिपोर्ट  dungarpur news  Violence in Dungarpur  Nuisance in dungarpur  Fuss in TSP Area  Teacher recruitment 2018  Dungarpur Administration  Ground report of Dungarpur nuisance  एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का उपद्रव
उपद्रव के बाद हाईवे के हालात

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा: उपद्रव मामले में 35 FIR दर्ज, 55 उपद्रवी गिरफ्तार

इसी हाईवे पर कांकरी डूंगरी के पास ही एक साथ 6 कंटेनर को लूटकर आग लगा दी गई थी, जिसे अब पुलिस ने हाईवे से हटाकर किनारे लगा दिया है. लेकिन यह कंटेनर उपद्रवियों के उपद्रव की पराकाष्टा को जता रहे हैं. इसी तरह शिशोद में होटल नील गगन में उपद्रवियों ने तोड़फोड़, लूटपाट की ओर फिर आग लगा दी. यहां खड़ी दो लग्जरी कारों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. होटल पर उपद्रव के निशान आज भी हालात बता रहे हैं. इसके ठीक पास एक सरकारी शराब की दुकान से करीब 32 लाख रुपए की शराब भी उपद्रवी लूटकर ले गए.

सरकार से उम्मीद

उपद्रव के बाद नेशनल हाईवे-8 पर करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसे उपद्रवियों ने तहस-नहस और लूटपाट के बाद आग लगा दी थी. इस कारण उन लोगों को फिर से अपने व्यापार शुरू करने में काफी परेशानियां आ रही हैं. ऐसे में वे लोग सरकार की ओर उम्मीद लगाकर देख रहे हैं कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी या नहीं. फिलहाल, ये वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.