डूंगरपुर. शहर की धनमाता पहाड़ी पर माइक पर हनुमान चालीसा पाठ बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में भाजयुमो महामंत्री को धमकाने का भाजयुमो ने विरोध जताया है. भाजयुमो ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है.
शहर के धनमाता की पहाड़ी पर माइक सेट लगाकर हनुमान चालीसा पाठ चलाया जाता है, इसे लेकर दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने आकर भाजयुमो के महामंत्री विक्रम सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकियां भी दी. इस घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है.
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं भाजयुमो ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की. इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि बुधवार की रात को धनमाता की पहाड़ी पर भाजयुमो महामंत्री विक्रम सिंह के साथ युवाओं ने एक माइक सेट लगाया है, जहां पर सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा चलाई जाती है.
पढ़ें- डूंगरपुर: निजी स्कूल संचालकों द्वारा एकमुश्त फीस मांगने पर अभिभावकों ने किया विरोध
इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के युवाओं ने बुधवार की रात विक्रम सिंह पर हमला कर दिया और उसे पिस्तोल दिखाकर धमकाया था. इस बात को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. प्रदर्शन के बाद भाजयुमो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.