डूंगरपुर. जिले में भाजपा राज्य सरकार के 2 साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत गुरुवार को डूंगरपुर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
वहीं, कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ललित जोशी ने कहा की कांग्रेस की प्रदेश सरकार आज 2 साल बेमिसाल मना रही है, लेकिन इन दो साल में राज्य में अराजकता का माहोल बना हुआ है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने जो वायदे किए थे वे 2 साल पूरा होने के बाद भी पुरे नहीं हुए हैं. बेरोजगारों को जहां बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है, वहीं विभिन्न विभागों में संविदा पर लगे के कार्मिकों को आज तक स्थाई नहीं किया गया है.
पढ़ें: गहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां
वहीं किसानों की कर्ज माफी भी नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधों के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, उसमें से एक भी वादा आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इधर सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है.