डूंगरपुर. प्रदेश के पूर्व मंत्री, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और आदिवासी नेता सुशील कटारा और BJP के अन्य आदिवासी नेताओं ने बुधवार को बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर, कांग्रेस पार्टी और विधायक को आड़े हाथों लिया है.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, टीएसपी क्षेत्र में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है, जिसके चलते कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस पार्टी बौखला गई है. वहीं कांग्रेस के विधायक धर्म व जाति के नाम पर लोगों को लड़वाकर अपनी पैर जमाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जब कोरोना फैल रहा है, तो स्कूलों में कार्यक्रम कराना जरूरी है ? स्पीकर ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार
बीजेपी नेता सुशील कटारा ने कहा, आदिवासी हिन्दू नहीं है. इसी तरह की भाषा बीटीपी के नेता बोलते हैं. ऐसे में अब कांग्रेस विधायक ने इस तरह के बयान देकर यह भी साबित कर दिया है कि कांग्रेस और बीटीपी एक हैं. वहीं पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुप्पी पर कहा, ये चुप्पी कांग्रेस पार्टी का विधायक के समर्थन को साफ-साफ दर्शाता है.
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कहा, आदिवासी हिन्दू था, हिन्दू है और हिन्दू रहेगा. प्रेस वार्ता में पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात और नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.